Edited By Anu Malhotra,Updated: 12 Feb, 2024 05:01 PM
वैलेंटाइन से पहले एक लड़के ने लव फर्स्ट साइड के चलते आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उत्तर प्रदेश के बांदा में एक छात्र का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। जानकारी के मुताबिक छात्र राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बेटेक फर्स्ट सेमेस्टर का...
नेशनल डेस्क: वैलेंटाइन से पहले एक लड़के ने लव फर्स्ट साइड के चलते आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उत्तर प्रदेश के बांदा में एक छात्र का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। जानकारी के मुताबिक छात्र राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बेटेक फर्स्ट सेमेस्टर का छात्र था और उसके कमरे में एक सुसाइड नोट भी लिखा मिला।
वहीं, मृतक छात्र के रूम पार्टनर ने पुलिस को बताया कि वो रातभर उसका फोन बिजी आ रहा था। जिसकी वजह से यह अंदेशा जताया जा रहा है कि लव अफेयर के चलते उसने खुदकुशी की होगी। हालांकि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।
दरअशलस बाराबंकी के रहने वाले प्रताप सिंह का छोटा बेटा अमन सिंह अतर्रा इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक फर्स्ट सेमेस्टर का छात्र था। उसका शव हॉस्टल के कमरे में लटकता मिला। रूम मेट उज्ज्वल मिश्रा ने बताया कि हम दिल्ली आईआईटी गए थे, सुबह ट्रेन से हॉस्टल लौटे तो कमरे का दरवाजा बंद था खटखटाया तो उसने नहीं खोलाऔर फिर सीनियर को बुलाकर गेट तोड़कर अंदर घुसे तो अमन पंखे पर लटका था।
रूम पार्टनर उज्ज्वल मिश्रा ने यह भी बताया कि पूरी रात किसी लड़की से बात करता था, मना करने पर भी नही मानता था। वहीं, मृतक के बिस्तर के किनारे दीवार में "love at first sight" लिखा हुआ मिला है। मृतक दो भाई दो बहन थे, पिता सप्लायर का व्यापार करते हैं। इस मामले पर SHO पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मामले में CCTV चेक करके जांच की जा रही है।