mahakumb

Valentine’s Day: आपका ‘प्यार’ बाजार को देता है जबरदस्त बूस्ट, कंपनियों की हो रही चांदी

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 14 Feb, 2025 02:38 PM

valentine s day your love gives a tremendous boost to the market

14 फरवरी का दिन जिसे वैलेंटाइन डे के नाम से जाना जाता है सिर्फ प्यार करने वालों के लिए खास नहीं होता बल्कि इस दिन को कंपनियां भी बेसब्री से इंतजार करती हैं। इस मौके पर उनकी बिक्री का आंकड़ा भी बढ़ जाता है और उनकी चांदी हो जाती है। 7 से 14 फरवरी तक...

नेशनल डेस्क। 14 फरवरी का दिन जिसे वैलेंटाइन डे के नाम से जाना जाता है सिर्फ प्यार करने वालों के लिए खास नहीं होता बल्कि इस दिन को कंपनियां भी बेसब्री से इंतजार करती हैं। इस मौके पर उनकी बिक्री का आंकड़ा भी बढ़ जाता है और उनकी चांदी हो जाती है। 7 से 14 फरवरी तक चलने वाले वैलेंटाइन वीक के दौरान गुलाब, चॉकलेट, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स और कपड़े जैसे सेगमेंट में बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जाती है।

 

यह भी पढ़ें: 3000 भारतीयों को वीजा देगी ब्रिटेन की सरकार, दो साल तक कर सकेंगे पढ़ाई और नौकरी

 

तेजी से बढ़ता हुआ बाजार

वैलेंटाइन डे का चलन भारत की देन नहीं है लेकिन अब यह देश में तेजी से फैल चुका है। पिछले साल तक भारत का वैलेंटाइन डे मार्केट लगभग 25,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का था और इसके बढ़ने की संभावना भी है। युवाओं के बीच प्यार के इजहार का यह दिन अब एक बड़ा बाजार बन चुका है। पिछले साल वैलेंटाइन वीक के दौरान फूलों की बिक्री में 12-15% का उछाल देखा गया था। 2024 में वैलेंटाइन वीक के दौरान 13,500 करोड़ रुपये के केक ऑर्डर हुए थे जो 2023 के मुकाबले 32% अधिक थे। इसके अलावा टेडी बियर की मांग में 120% की वृद्धि हुई और गिफ्ट्स और पर्सनलाइज्ड आइटम्स की बिक्री में 15-20% का इजाफा हुआ।

PunjabKesari

 

वेलेंटाइन डे पर कंपनियों का लाभ

इस साल भी वैलेंटाइन डे के मौके पर मार्केट में अच्छा पैसा आने की उम्मीद है। कई रिटेलर्स का कहना है कि इस समय बिक्री फेस्टिवल सीजन के बराबर हो रही है। जोमैटो और अन्य क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया है। जोमैटो ने अपनी कंपनी ब्लिंकिट के जरिए फूल, केक, मिठाइयां और ज्वेलरी डिलीवर करने की सेवा भी शुरू की है। इसके साथ ही फूड मार्केट में भी उछाल देखा गया है।

 

यह भी पढ़ें: New Law For US Mens: बच्चा पैदा करने का इरादा नहीं फिर भी स्पर्म स्खलित किया तो लगेगा भारी जुर्माना!

 

ज्वेलरी की बढ़ती मांग

वैलेंटाइन डे पर ज्वेलरी की मांग भी काफी बढ़ गई है। रिपोर्ट के अनुसार सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स के एमडी और सीईओ सुवनकर सेन ने बताया कि इस सीजन में डायमंड ज्वेलरी की बिक्री में 10-12% की वृद्धि हुई है। सबसे ज्यादा 15,000 रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक की ज्वेलरी खरीदी जा रही है। इस मौके को भुनाने के लिए तनिष्क ब्रांड Mia ने 10 मिनट से कम समय में चांदी के आभूषणों की डोरस्टेप डिलीवरी के लिए स्विगी इंस्टामार्ट के साथ साझेदारी की है। इस दौरान कंपनियां डिस्काउंट ऑफर भी करती हैं जिससे उनकी बिक्री पर असर पड़ता है।

PunjabKesari

 

US बाजार का हाल

भारत में वैलेंटाइन डे का बाजार तेजी से बढ़ रहा है लेकिन अमेरिका जैसे देशों के मुकाबले यह अभी भी काफी पीछे है। वहीं इस साल अमेरिका का वैलेंटाइन डे मार्केट 27.5 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है जो 2023 के मुकाबले 1.6 अरब डॉलर ज्यादा है। नेशनल कन्फेक्शनर्स एसोसिएशन (NCA) के अनुसार,अमेरिका में अकेले चॉकलेट की बिक्री से हर साल लगभग 4 अरब डॉलर का राजस्व प्राप्त होता है।

अंत में बता दें कि वैलेंटाइन डे सिर्फ एक दिन नहीं है बल्कि यह एक बड़ा बिजनेस अवसर बन चुका है। भारत में इसके बढ़ते बाजार के साथ-साथ अमेरिका में भी इस दिन का आर्थिक महत्व लगातार बढ़ रहा है। अब यह देखना होगा कि आने वाले सालों में वैलेंटाइन डे के दौरान और किस तरह की नई बिक्री की ऊँचाइयों को छुआ जाएगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!