mahakumb

दुनिया के सबसे ऊंचे पुल से गुजरी Vande Bharat Express, -30 डिग्री में भी रही 160kmph की रफ्तार

Edited By Parminder Kaur,Updated: 25 Jan, 2025 12:04 PM

vande bharat express passed through the world s highest bridge

जम्‍मू-कश्‍मीर के लिए वंदे भारत एक्‍सप्रेस का इंतजार अब खत्‍म होने वाला है। इस ट्रेन का ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है और अब यह अपने सफर की शुरुआत के लिए तैयार है। इस ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल से होकर...

नेशनल डेस्क. जम्‍मू-कश्‍मीर के लिए वंदे भारत एक्‍सप्रेस का इंतजार अब खत्‍म होने वाला है। इस ट्रेन का ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है और अब यह अपने सफर की शुरुआत के लिए तैयार है। इस ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल से होकर गुजरी है और इसे जम्‍मू-कश्‍मीर की ठंड को ध्‍यान में रखते हुए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है।

क्या है खास इस वंदे भारत ट्रेन में?

इस वंदे भारत एक्‍सप्रेस के शीशे पर कभी बर्फ नहीं जम सकता, जो इसे ठंडे मौसम के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाता है। यह ट्रेन माइनस 30 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में भी आराम से दौड़ सकती है। इसके अलावा इसमें कई हवाई जहाज जैसे फीचर्स भी जोड़े गए हैं, जो इसे अन्‍य वंदे भारत एक्‍सप्रेस से अलग और खास बनाते हैं।

शुक्रवार को कश्‍मीर के लिए चलने वाली यह ट्रेन जम्‍मू स्‍टेशन पर ट्रायल के लिए आई थी। इसे देखकर यात्रियों में जबरदस्‍त उत्‍साह था और लोग सेल्फी लेते हुए नारे भी लगा रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्‍द ही इस ट्रेन को कटरा से हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन कटरा-बारामूला मार्ग पर चलेगी और उत्‍तरी रेलवे जोन द्वारा संचालित की जाएगी।

कब से चलेगी यह ट्रेन?

यह ट्रेन माता वैष्णो देवी कटरा (SVDK) और श्रीनगर के बीच चलेगी और यह इस क्षेत्र के लिए तीसरी वंदे भारत ट्रेन होगी। यह ट्रेन अंजी खाद ब्रिज और चेनाब ब्रिज से होकर गुजरेगी, जो भारत का पहला केबल-स्टेड रेल ब्रिज और दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है। इस ट्रेन के चलने की तारीख अगले महीने तय की जाएगी, हालांकि रेलवे बोर्ड ने अभी तक सटीक तारीख का खुलासा नहीं किया है।

वंदे भारत की खासियत

इस ट्रेन को चेन्‍नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) द्वारा डिजाइन किया गया है। इसमें विशेष रूप से पानी जमने से बचाने के लिए वॉटर टैंक स‍िल‍िकॉन हीटिंग पैड और हीट‍िंग प्‍लंब‍िग पाइपलाइन लगाए गए हैं। ट्रेन के कोच में भी हीटिंग सिस्‍टम दिया गया है, जिससे भारी ठंड में भी यात्रा करना आरामदायक होगा। ट्रेन के ड्राइवर केबिन में ट्रिपल एयर विंड स्‍क्रीन और हीटेड फिलामेंट की सुविधा दी गई है, जिससे बर्फ पर असर नहीं होगा।

अन्य सुविधाएं

इस ट्रेन के वॉशरूम में भी हीटर लगाए गए हैं, जिससे ठंड में कोई दिक्‍कत नहीं होगी। इसके अलावा ट्रेन में ऑटोमैटिक दरवाजे, चार्जिंग प्‍वाइंट, आरामदायक 360 डिग्री सीट्स और सीसीटीवी कैमरे जैसे सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं। ट्रेन में बायो-वैक्‍यूम टॉयलेट्स की सुविधा भी है, जैसे हवाई जहाजों में होती है, जिससे पानी की बचत होती है।

किराया कितना होगा?

वंदे भारत एक्‍सप्रेस का किराया एसी चेयर कार के लिए 1,500-1,600 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2,200-2,500 रुपये के बीच हो सकता है, हालांकि अभी तक किराया की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

समय और रूट

वंदे भारत एक्‍सप्रेस कटरा से सुबह 8:10 बजे चलेगी और श्रीनगर 11:20 बजे पहुंचेगी। श्रीनगर से 12:45 बजे वापसी यात्रा शुरू होगी और यह 15:55 बजे कटरा पहुंचेगी। इस ट्रेन के साथ यात्रा करने के लिए यात्रियों का उत्‍साह साफ नजर आ रहा है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!