Edited By Radhika,Updated: 07 Dec, 2024 05:05 PM
देश में जल्द ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के ट्रायल शुरु होने की उम्मीद है। इसकी जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी। उन्होंने राज्यसभा में एक लिखित बयान देते हुए कहा कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का पहला प्रोटोटाइप तैयार हो गया है।
नेशनल डेस्क: देश में जल्द ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के ट्रायल शुरु होने की उम्मीद है। इसकी जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी। उन्होंने राज्यसभा में एक लिखित बयान देते हुए कहा कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का पहला प्रोटोटाइप तैयार हो गया है। बहुत जल्द इसकी टेस्टिंग शुरु की जाएगी। उन्होंने अपने बयान में कहा कि वर्तमान में लंबी और मध्यम दूरी की यात्राओं के लिए योजना बनाई गई वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें आधुनिक पेसेंजर सुविधाओं से सुसज्जित हैं।
मिलेंगी ये सुविधाएं-
जानकारी के अनुसार,आपातकालीन स्थिति में यात्री और ट्रेन प्रबंधक/लोको पायलट के बीच संचार के लिए आपातकालीन टॉक-बैक यूनिट भी लगाई जाएगी। इसके अलावा ट्रेनों के कोच में एयर कंडीशनिंग, सैलून लाइटिंग आदि जैसी यात्री सुविधाएं भी मिलेंगी।
ट्रेन के सभी कोच में सीसीटीवी कैमरे मिलेंगे। इसके अलावा ऊपरी बर्थ पर चढ़ने के लिए यात्रियों के लिए आसानी के लिए एर्गोनॉमिक रूप से डिज़ाइन की गई सीढ़ी और मॉर्डन टॉयलेट सीट भी मिलेगी।