दुनिया के सबसे ऊंचे आर्च रेलवे ब्रिज पर दौड़ेगी वंदे भारत, रचेगी इतिहास

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 01 Apr, 2025 12:47 PM

vande bharat will run on the world s highest arch railway bridge

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को कटरा से कश्मीर के लिए पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह उद्घाटन 272 किलोमीटर लंबी उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक परियोजना के पूर्ण होने का प्रतीक है। यह परियोजना लंबे समय से कश्मीर और...

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को कटरा से कश्मीर के लिए पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह उद्घाटन 272 किलोमीटर लंबी उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक परियोजना के पूर्ण होने का प्रतीक है। यह परियोजना लंबे समय से कश्मीर और जम्मू को रेल नेटवर्क से जोड़ने की महत्वाकांक्षी योजना थी, जिसे कई चुनौतियों के बाद अब पूरा कर लिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, यह वंदे भारत ट्रेन फिलहाल कटरा से चलेगी, क्योंकि जम्मू रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण कार्य जारी है। इस ट्रेन के शुरू होने से जम्मू-कश्मीर के लोगों को आधुनिक और तेज़ रेल सेवा उपलब्ध होगी।

ट्रायल रन सफल, रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने दी मंजूरी

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पिछले महीने ही कटरा-बारामुल्ला मार्ग पर वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा किया गया। इसके अलावा, रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने जनवरी में इस ट्रेन सेवा को मंजूरी दी थी। वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरू होने से जम्मू और श्रीनगर के बीच यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा। अब तक कश्मीर घाटी में सिर्फ संगलदान और बारामुल्ला के बीच ट्रेन सेवाएं संचालित थीं, जबकि कटरा से देशभर के अन्य गंतव्यों के लिए सीधी ट्रेनें उपलब्ध थीं। इस नई ट्रेन से कश्मीर को पहली बार कटरा से सीधी रेल कनेक्टिविटी मिलेगी।

पीएम मोदी करेंगे चेनाब ब्रिज का उद्घाटन

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी उधमपुर पहुंचेंगे और दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल, चेनाब ब्रिज का दौरा कर उसका उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे कटरा से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह परियोजना 1997 में शुरू हुई थी, लेकिन भूवैज्ञानिक, स्थलाकृतिक और मौसम संबंधी चुनौतियों के कारण इसमें काफी देरी हुई। इस मार्ग में 119 किलोमीटर लंबी 38 सुरंगें बनाई गई हैं, जिनमें से सबसे लंबी 12.75 किलोमीटर लंबी सुरंग टी-49 है। यह भारत की सबसे लंबी परिवहन सुरंग भी है।

दुनिया का सबसे ऊंचा आर्च रेलवे ब्रिज

इस परियोजना में 927 पुल भी शामिल हैं, जिनकी कुल लंबाई 13 किलोमीटर है। इनमें सबसे प्रतिष्ठित चेनाब ब्रिज है, जो 1,315 मीटर लंबा है और रिवर बेड से 359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह एफिल टॉवर से भी 35 मीटर ऊंचा है, जिससे यह दुनिया का सबसे ऊंचा आर्च रेलवे ब्रिज बन गया है।

यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

  • वंदे भारत एक्सप्रेस में अत्याधुनिक तकनीक और आरामदायक सुविधाएं होंगी।

  • इसमें स्वचालित दरवाजे, वाई-फाई, मॉडर्न इंटीरियर और बेहतर सीटिंग अरेंजमेंट दिया गया है।

  • यह ट्रेन बेहतर ट्रैक्शन सिस्टम और तेज़ गति के कारण यात्रा का समय कम करेगी।

रेलवे नेटवर्क से कश्मीर को जोड़ने का सपना हुआ साकार

कश्मीर को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने की यह परियोजना कई दशकों से लंबित थी। अब इस वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत से क्षेत्र में पर्यटन, व्यापार और आवागमन को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा। इस ऐतिहासिक फैसले से यात्रियों को तेज़, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!