छी! इस शहर में सीवर के पानी से धोकर बेची जा रहीं सब्जियां, वायरल हुआ वीडियो

Edited By rajesh kumar,Updated: 02 Mar, 2025 03:18 PM

vegetables are being sold in this city after washing them with gutter water

उल्हासनगर के खेमानी भाजी मंडी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सब्जी विक्रेता गंदे सीवेज के पानी में पत्तेदार सब्जियां धो रहा है। विक्रेता उस पानी को बाल्टी में भरकर अन्य सब्जियों पर भी छिड़कता...

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिनमें बाहर के खाने को लेकर गंदगी या मिलावट की बातें सामने आती हैं, जिससे घर का बना खाना ज्यादा सुरक्षित और पौष्टिक माना जाता है। लेकिन क्या होगा अगर आपको बताया जाए कि घर का खाना भी खतरनाक हो सकता है? हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें महाराष्ट्र के उल्हासनगर में एक सब्जी विक्रेता सीवेज के पानी से सब्जियां धोते हुए दिखाई दे रहा है।

सीवेज के पानी में धोते हुए सब्जियां
उल्हासनगर के खेमानी भाजी मंडी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सब्जी विक्रेता गंदे सीवेज के पानी में पत्तेदार सब्जियां धो रहा है। विक्रेता उस पानी को बाल्टी में भरकर अन्य सब्जियों पर भी छिड़कता है, जो साफ-साफ खाद्य सुरक्षा के लिए खतरे की घंटी है। यह पानी इतनी गंदगी से भरा हुआ था कि अनुमान लगाया जा सकता है कि इसमें कितने हानिकारक वायरस हो सकते हैं।


नाराजगी और सख्त कार्रवाई की मांग
इस वीडियो के सामने आने के बाद से खरीदारों में नाराजगी फैल गई है। लोग इस तरह की गंदगी में धोकर बेची जा रही सब्जियों के स्वास्थ्य पर खतरे के बारे में गंभीर चिंता जाहिर कर रहे हैं। कई लोग सोशल मीडिया पर इसकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं और विक्रेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुरू की कार्रवाई
उल्हासनगर नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी मनीष हिवाले ने पुष्टि की है कि यह वीडियो खेमानी इलाके का ही है। उन्होंने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वाले विक्रेता को ढूंढने के लिए जांच शुरू कर दी गई है और उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!