Edited By Rahul Rana,Updated: 27 Dec, 2024 02:40 PM
दिल्ली से देहरादून का सफर अब और आसान होने वाला है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का काम लगभग पूरा हो चुका है और संभावना है कि जनवरी से इस पर गाड़ियां दौड़ने लगेंगी। यह हाईवे दिल्ली से देहरादून की दूरी को सिर्फ ढाई से तीन घंटे में पूरा कर देगा। इससे...
नेशनल डेस्क। दिल्ली से देहरादून का सफर अब और आसान होने वाला है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का काम लगभग पूरा हो चुका है और संभावना है कि जनवरी से इस पर गाड़ियां दौड़ने लगेंगी। यह हाईवे दिल्ली से देहरादून की दूरी को सिर्फ ढाई से तीन घंटे में पूरा कर देगा। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और मसूरी जाने वाले सैलानियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।
जाम से निपटने के लिए बना ट्रैफिक प्लान
एक्सप्रेसवे के शुरू होते ही हर दिन 20 से 25 हजार गाड़ियों के देहरादून और मसूरी जाने की संभावना है। इससे ट्रैफिक का दबाव बढ़ सकता है। इसे देखते हुए यातायात निदेशालय ने एक विशेष प्लान तैयार किया है। इस प्लान के तहत बाहरी वाहनों को शहर में प्रवेश करने से रोका जाएगा।
यह भी पढ़ें: डिस्पोजल गिलास में चाय पीना हो सकता है खतरनाक, सेहत को पहुंचा सकता है गंभीर नुकसान
क्या होगा नया रास्ता?
मसूरी जाने वाले वाहनों को आईएसबीटी देहरादून से शिमला बाइपास के जरिए नए रूट पर भेजा जाएगा। यह रूट इस प्रकार होगा:
आईएसबीटी → शिमला बाइपास → तेलपुर चौक → नयागांव → सिंहनीवाला → धूलकोट → भाऊवाला चौक → पौंधा → कौलागढ़ चौक → गढ़ी कैंट → किमाड़ी → मसूरी।
वापसी में यात्री भट्टा तिराहा से होकर किरसाली चौक और आईटी पार्क होते हुए सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से जोगीवाला तिराहे तक जाएंगे।
यह भी पढ़ें: मुंबई हमलों के गुनहगार हाफिज अब्दुल रहमान मक्की की मौत, लाहौर के अस्पताल में हुआ निधन
ट्रैफिक कंट्रोल के लिए GPS का सहारा
डायरेक्टर ट्रैफिक अरुण मोहन जोशी ने बताया कि इस नए रूट को गूगल मैप्स में अपडेट किया जाएगा ताकि पर्यटक इसी रूट का इस्तेमाल करें। जगह-जगह पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी और आईएसबीटी, शिमला बाइपास और आशारोड़ी पर बैरिकेड्स लगाकर वाहनों को सही दिशा में भेजा जाएगा।
सड़क और यातायात व्यवस्थाओं में सुधार
: जहां जरूरत होगी वहां सड़कें चौड़ी की जाएंगी।
: बैरिकेडिंग और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाएगी।
: भविष्य में फ्लाईओवर या पुल बनाए जाने से यात्रा और भी आसान हो सकती है।
मसूरी जाने वाले पर्यटकों को अतिरिक्त 50 km का सफर करना होगा
इस नए ट्रैफिक प्लान के तहत मसूरी जाने के लिए 50 किमी अतिरिक्त सफर करना होगा लेकिन इससे शहर के अंदर ट्रैफिक का दबाव कम होगा। साथ ही स्थानीय लोगों को जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
सर्दियों में बढ़ेगी पर्यटकों की संख्या
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे शुरू होने से इस सर्दी में मसूरी और आसपास के पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि ट्रैफिक प्लान के तहत शहरवासियों और पर्यटकों दोनों को बेहतर अनुभव देने की कोशिश की जाएगी।