Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 26 Mar, 2025 08:07 PM

झारखंड की राजधानी रांची में बुधवार को दिनदहाड़े दिग्गज भाजपा नेता और जिला परिषद के पूर्व सदस्य अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना कांके चौक स्थित ठाकुर होटल में हुई, जहां अनिल टाइगर बैठे हुए थे। हमलावर बाइक पर सवार होकर आए और सिर में...
नेशनल डेस्क: झारखंड की राजधानी रांची में बुधवार को दिनदहाड़े दिग्गज भाजपा नेता और जिला परिषद के पूर्व सदस्य अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना कांके चौक स्थित ठाकुर होटल में हुई, जहां अनिल टाइगर बैठे हुए थे। हमलावर बाइक पर सवार होकर आए और सिर में गोली मारकर मौके से फरार हो गए।
गोली मारने वाला गिरफ्तार
वारदात के तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोली चलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस का मानना है कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा हो सकता है। मामले की जांच जारी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
घटना के बाद मची भगदड़
दिनदहाड़े हुए इस हमले के कारण कांके चौक पर अफरा-तफरी मच गई। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और अनिल टाइगर को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
डीजीपी की बैठक के दौरान वारदात
दिलचस्प बात यह है कि घटना के समय झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर सभी जिलों के एसपी के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने इस हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाना पुलिस की प्राथमिकता होगी।
भाजपा विधायक का बयान
घटना को लेकर भाजपा विधायक सीपी सिंह ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि झारखंड में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने राज्य सरकार से अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
पुलिस की तफ्तीश जारी
रांची के ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने कहा कि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।