मेरठ हत्याकांड: पीड़ित के परिजनों का दावा- मुस्कान के माता-पिता को सौरभ की हत्या किए जाने की पहले से ही थी जानकारी

Edited By Harman Kaur,Updated: 20 Mar, 2025 05:05 PM

victim s family claims muskan s parents already knew about saurabh s murder

उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ कुमार हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला से की गई पूछताछ के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। सौरभ के परिजनों का आरोप है कि मुस्कान के माता-पिता का यह कहना कि उन्हें घटना के...

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ कुमार हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला से की गई पूछताछ के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। सौरभ के परिजनों का आरोप है कि मुस्कान के माता-पिता का यह कहना कि उन्हें घटना के बारे में पहले से कुछ नहीं पता था, पूरी तरह गलत है।
PunjabKesari
'पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं मुस्कान के माता-पिता'
सौरभ की मां, रेणु देवी ने मीडिया से बातचीत में कहा, "मुस्कान के माता-पिता पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। हकीकत यह है कि मुस्कान की मां को इस अपराध के बारे में पहले से ही जानकारी थी। कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए ही वे पुलिस थाने गए थे।"

'पापा ड्रम में हैं...', पड़ोसियों से बोल रही थी बच्ची
रेणु देवी ने यह भी दावा किया कि सौरभ की छह साल की बेटी को उसके पिता की हत्या के बारे में जानकारी थी। उन्होंने कहा, "हमें कुछ लोगों से पता चला है कि बच्ची कह रही थी, 'पापा ड्रम में हैं।'" हालांकि, इस मामले में पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि इस बारे में बच्ची को जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा, "यह संभव है कि परिवार वालों ने बच्ची को इस बारे में बताया हो या जब मुस्कान घटना की कहानी बता रही थी, तब बच्ची वहां मौजूद थी।"
PunjabKesari
पिछले साल नवंबर से ही पति की हत्या की साजिश रच रही थी पत्नी
पुलिस ने कहा कि मुस्कान और साहिल को रिमांड पर लेने के लिए अदालत में आवेदन किया जाएगा। पुलिस के अनुसार, मुस्कान ने बताया कि वह पिछले साल नवंबर से ही अपने पति सौरभ की हत्या की साजिश रच रही थी।

साहिल की अंधविश्वास और मुस्कान की साजिश
इस मामले में एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि साहिल शुक्ला अंधविश्वासी था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साहिल की मां का निधन हो चुका था और इसका फायदा उठाते हुए मुस्कान ने अपने भाई के नाम से 'स्नैपचैट' की एक फर्जी आईडी बनाई। इस आईडी के माध्यम से मुस्कान ने साहिल से कहा कि उसकी मृत मां अवतरित हुई थी और उसे सौरभ की हत्या करने के लिए कहा। सिंह ने कहा, "मुस्कान ने साहिल को यह विश्वास दिलाया कि वह साहिल की मां से बात कर सकती है।"
PunjabKesari
मुर्गा काटने के बहाने से खरीदे थे चाकू और बेहोशी की दवाई
इसके बाद, मुस्कान ने अपने दोस्तों से ऐसी जगह के बारे में पूछा, जहां पूजा के बाद शव को दबाया जा सके। मुस्कान का प्लान था कि वह हत्या के बाद शव को किसी जगह में गाड़ सके। सिंह ने बताया कि जब मुस्कान को यह पता चला कि सौरभ फरवरी में घर लौटने वाला है, तो उसने मुर्गा काटने के बहाने चाकू खरीदे और बेहोशी की दवाई खरीदी। इस तरह उसने सौरभ की हत्या को अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि मुस्कान को यह भरोसा था कि सौरभ की हत्या के बाद उसके परिवार वाले पूछताछ नहीं करेंगे, क्योंकि सौरभ पिछले दो साल से बाहर रह रहा था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!