Edited By Rohini Oberoi,Updated: 06 Mar, 2025 12:02 PM

दिल्ली में एक चौंकाने वाली घटना हुई जिसमें एक महिला ने इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) के जवानों की बस को रोककर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि महिला नशे में थी और बार-बार अपनी कार जवानों की बस के आगे लगाकर उन्हें परेशान कर रही थी। इस पूरी घटना का...
नेशनल डेस्क। दिल्ली में एक चौंकाने वाली घटना हुई जिसमें एक महिला ने इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) के जवानों की बस को रोककर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि महिला नशे में थी और बार-बार अपनी कार जवानों की बस के आगे लगाकर उन्हें परेशान कर रही थी। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कैसे हुआ विवाद?
रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला अपनी सफेद रंग की हुंडई क्रेटा कार चला रही थी और बार-बार ITBP जवानों की बस के सामने अपनी गाड़ी रोक रही थी। इस वजह से सड़क पर लंबा जाम लग गया। वीडियो में दिख रहा है कि जवानों की बस महिला की कार के पीछे रुकी हुई है जिससे यातायात प्रभावित हुआ।
वीडियो में ITBP के एक जवान को महिला से यह कहते हुए सुना जा सकता है, "आप गलत चला रही हैं।" वहीं, दूसरा जवान महिला पर आरोप लगाते हुए कहता है, "आप जानबूझकर गाड़ी आगे लगा रही हो।" बैकग्राउंड में किसी जवान की आवाज आती है "दारू पी रखी हो।"
महिला ने जवानों को दी धमकी
महिला जवानों से बहस करने लगी और उन्हें धमकी भी दी कि वह उनके खिलाफ कार्रवाई करवाएगी। इस पर एक जवान ने जवाब दिया, "मुख्यमंत्री की गाड़ी भी सड़क पर नियमों से चलती है आपको भी नियमों का पालन करना चाहिए।"
पुलिस की कोई कार्रवाई नहीं
अब तक इस मामले में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वीडियो 5 मार्च को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया और तेजी से वायरल हो गया।
लोगों की प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया यूजर्स इस घटना पर नाराजगी जता रहे हैं और महिला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि ड्यूटी पर तैनात जवानों के साथ इस तरह का व्यवहार बिल्कुल गलत है और इस पर सख्त कदम उठाया जाना चाहिए।