Edited By Radhika,Updated: 12 Feb, 2025 04:45 PM
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो गैस के टैंकरों में आग लगी हुई नजर आ रही है और बाद में ब्लास्ट होते हुए देखा जा सकता है। अब कुछ यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो जयपुर का है, जहां एक बार फिर से...
fact check by विश्वास न्यूज़
नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो गैस के टैंकरों में आग लगी हुई नजर आ रही है और बाद में ब्लास्ट होते हुए देखा जा सकता है। अब कुछ यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो जयपुर का है, जहां एक बार फिर से हादसा हुआ है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो का जयपुर का नहीं है, बल्कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के डेरा गाजी खान का है। यह घटना साल 2025 में हुई है, जिसे अब जयपुर का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है। वीडियो का भारत या जयपुर से कोई लेना-देना नहीं है।
क्या हो रहा वायरल?
फेसबुक यूजर ‘Akram Bhai’ ने 8 फरवरी 2025 को वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है,”अस्सलाम वालेकुम ,जयपुर में फिर एक बार पहले की तरह बड़ा हादसा”
वायरल वीडियो के आर्काइव लिंक को यहां देखा जा सकता है।
<
>
पड़ताल
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने इनविड टूल की मदद से वीडियो के कई कीफ्रेम निकाले और उन्हें गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। हमें वायरल वीडियो 24 News HD के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 28 जनवरी 2025 को अपलोड किया गया है। वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के डेरा गाजी खान जिले का है।
सर्च के दौरान हमें ARY News के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी वीडियो से जुड़ी रिपोर्ट मिली। 28 जनवरी 2025 को अपलोड वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार, एलपीजी कंटेनर में ब्लास्ट होने का यह वीडियो पाकिस्तान के डेरा गाजी खान का है।
हमें वीडियो से जुड़ी पोस्ट Radar Africa के वेरिफाइड एक्स हैंडल पर मिली। 29 जनवरी 2025 को किए गए पोस्ट में वीडियो को पाकिस्तान के कोटा चुट्टा में हुए एलपीजी टैंकर विस्फोट का बताया गया है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए थे।
वायरल वीडियो कई अन्य यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर अपलोड मिला, जहां इस घटना को पाकिस्तान का बताया गया है।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए दैनिक जागरण, जयपुर के वरिष्ठ संवाददाता नरेंद्र शर्मा से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि वीडियो जयपुर का नहीं है।
अंत में हमने पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की सोशल स्कैनिंग में पाया कि यूजर को 6 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। यूजर ने स्वयं को सऊदी अरब का रहने वाला बताया है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि जयपुर हादसे के नाम से वायरल किया जा रहा वीडियो पाकिस्तान का है। यह घटना जनवरी 2025 में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के डेरा गाजी खान में हुई थी, जिसे जयपुर का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो का जयपुर से कोई लेना-देना नहीं है।