Breaking




बिल्ली और सांप की जबरदस्त भिड़ंत का Video Viral, पल भर में ऐसा क्या हुआ कि लोग भी देखकर हो रहे हैरान!

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 18 Mar, 2025 11:19 AM

video of a fierce fight between a cat and a snake goes viral

एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग हंसी नहीं रोक पा रहे हैं और हैरान हो रहे हैं। इस वीडियो में एक बिल्ली और सांप के बीच जबरदस्त लड़ाई होती है लेकिन इसका जो अंत हुआ वह किसी ने सोचा भी नहीं था। आमतौर पर बिल्ली और सांप की टक्कर में...

नेशनल डेस्क। एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग हंसी नहीं रोक पा रहे हैं और हैरान हो रहे हैं। इस वीडियो में एक बिल्ली और सांप के बीच जबरदस्त लड़ाई होती है लेकिन इसका जो अंत हुआ वह किसी ने सोचा भी नहीं था। आमतौर पर बिल्ली और सांप की टक्कर में या तो कोई घायल होता है या डरकर भाग जाता है लेकिन इस वीडियो में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और यही चीज़ इसे अलग बनाती है।

बिल्ली और सांप की भिड़ंत

वीडियो की शुरुआत में बिल्ली सांप का पीछा बहुत सावधानी से करती हुई नजर आती है। सांप धीरे-धीरे एक दीवार की तरफ रेंगता है और बिल्ली चुपचाप उसके पीछे-पीछे जाती है। अचानक सांप मुड़कर बिल्ली पर हमला कर देता है। फिर दोनों के बीच कुछ ही सेकेंड में जोरदार भिड़ंत शुरू हो जाती है। सांप हमले करता है तो बिल्ली भी पीछे नहीं हटती और अपने पंजों से पलटवार करती है।

 

 

 

 

अब तक सभी को लगने लगता है कि इस भिड़ंत में कोई एक हार जाएगा या कोई डरकर भाग जाएगा लेकिन तभी वीडियो में एक ट्विस्ट आता है। कुछ ही सेकंड बाद दोनों जानवर लड़ाई छोड़कर एक-दूसरे के बगल में शांतिपूर्वक बैठ जाते हैं। न कोई डर न कोई गुस्सा बस दोनों चिल मोड में बैठते हैं।

लड़ाई के बाद दोस्ती?

यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था। वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा, "भाई लोग बोले- थोड़ा चिल कर लेते हैं फिर लड़ेंगे।" वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, "ऐसी लड़ाई पहली बार देखी जिसमें कोई हार नहीं रहा बस आराम कर रहा है।" 

वहीं वीडियो के कैप्शन में लिखा था, "Legendary battle caught on camera… Bro started chillin" यानी "महाकाव्य लड़ाई कैमरे में कैद... भाई चिल करने लगा।"

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!