mahakumb

Fact Check: लॉस एंजेलिस में लगी आग के हवाले से वायरल हो रहा अजान देते समूह का यह वीडियो कराची का है

Edited By Mahima,Updated: 15 Jan, 2025 02:57 PM

video of a group giving azaan to the fire in los angeles is from karachi

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आग के बीच अजान दी जाती हुई दिख रही है। पोस्ट के मुताबिक, यह वीडियो लॉस एंजेलिस में लगी आग का है। लेकिन विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में यह वीडियो 2022 का है और कराची में लगी आग से संबंधित है। वीडियो को...

Fact Check by Vishwas News

नेशनल डेस्क: अमेरिका के लॉस एंजेलिस में लगी भयानक आग की चपेट में जान और माल का बेहद नुकसान हो चुका है। इसी बीच इस ममले से जुड़ी कई पोस्ट भी सोशल मीडिया के अलग- अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही हैं। इसी कड़ी में एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें आग के बीच कुछ लोगों को अजान देते हुए देखा जा सकता है। पोस्ट को शेयर करते हुए यूजर दावा कर रहे हैं कि यह लॉस एंजेलिस का वीडियो है, जहां भीषण आग के दौरान अजान दी गई है। विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा वीडियो कराची में लगी आग का है। साल 2022 के वीडियो को लॉस एंजेलिस में इस वक्त लगी आग से जोड़कर भ्रामक दावे के साथ फैलाया जा रहा है।

क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट  शेयर करते हुए लिखा, “यूएस कैलिफोर्निया स्टेट में लगी बेकाबू आग के सामने अमेरिका की हर मुमकिन कोशिश जारी है और जदीद टेक्नोलॉजी फैल और बेबस नजर आ रही है ऐसे में वहां के मुस्लमान इस आपदा से मुक्ति पाने के लिए अपने रब”अल्लाह” को याद करते हुए!! अजान की सदायं बुलंद करते हुए वहां के बाशिंदे।”

 पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।

PunjabKesari

पड़ताल
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने वीडियो के कीफ्रेम्स निकाले और उन्हें गूगल लेंस के जरिये सर्च किया। सर्च किये जाने पर हमें यह वीडियो एक यूट्यूब चैनल पर 2 जून 2022 को अपलोड हुआ मिला। यहां वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, यह कराची के सुपर स्टोर में लगी आग का वीडियो है जहां बाद में लोगों ने अजान दी थी। इसी बुनियाद पर हमने अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाया और हमें पाकिस्तान की वेबसाइट ‘parhlo’ पर भी इस वीडियो से जुड़ी खबर मिली। 2 जून 2022 को छपी खबर के अनुसार, कराची के जेल चौरंगी के पास एक बहुमंजिला इमारत के अंदर स्थित सुपरस्टोर के बेसमेंट में बुधवार की आग के बाद कुछ लोगों के अजान देने का वीडियो वायरल है। इस वीडियो को लेकर लोग अपनी- अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।  

2 जून 2022 की पाकिस्तानी न्यूज़ वेबसाइट डॉन की खबर के मुताबिक, कराची में जेल चौरंगी इलाके के पास एक प्रसिद्ध डिपार्टमेंटल स्टोर के बेसमेंट में एक दिन पहले लगी आग पर आखिरकार गुरुवार को काबू पा लिया गया। वहीं, इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और भीषण धुएं के कारण तीन लोग बेहोश हो गए। वायरल वीडियो से जुड़ी पुष्टि के लिए हमने पाकिस्तान के पत्रकार आदिल अली से संपर्क साधा और वायरल वीडियो उनके साथ शेयर किया। उन्होंने जानकारी देते हुए हमें बताया, यह वीडियो कराची का है, और यह दो साल पहले काफी वायरल भी हुआ था।

न्यूज़ एजेंसी रायटर्स की 14 जनवरी 2025 की खबर के अनुसार, लॉस एंजेलिस के जंगल में लगी इस आग से अब तक 24 लोगों की जानें जा चुकी हैं जबकि तकरीबन एक लाख लोगों को निकाला गया। पूरी खबर यहां पढ़ी जा सकती है। अब बारी थी भ्रामक पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की सोशल स्कैनिंग करने की। हमने पाया कि यूजर को 13 हजार लोग फॉलो करते हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!