Edited By Rohini Oberoi,Updated: 21 Jan, 2025 04:29 PM
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी बाइक पर पीछे बैठा हुआ है और एक शख्स बाइक चला रहा है। दोनों के सिर पर हेलमेट नहीं है और पुलिसकर्मी चलती बाइक पर सिगरेट भी पी रहा है। इस वीडियो...
नेशनल डेस्क। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी बाइक पर पीछे बैठा हुआ है और एक शख्स बाइक चला रहा है। दोनों के सिर पर हेलमेट नहीं है और पुलिसकर्मी चलती बाइक पर सिगरेट भी पी रहा है। इस वीडियो को रिकॉर्ड करने वाला शख्स बाइक चला रहे व्यक्ति से बात करता है जिसमें वह कहता है, "पुष्पा नाम है मेरा, झुकेगा नहीं साला!"
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के बाइक पर बैठा है और सिगरेट पी रहा है जबकि बाइक चला रहा शख्स भी हेलमेट के बिना गाड़ी चला रहा है। जब वीडियो रिकॉर्ड किया गया तो पुलिसकर्मी ने बड़े ही अभिमान से हाथ उठाया और वीडियो में शामिल हो गया जैसे वह किसी बड़ी उपलब्धि को हासिल करने पर गर्व महसूस कर रहा हो।
<
p style="text-align: justify;">
डीसीपी ने किया तलब
वीडियो वायरल होने के बाद यह घटना जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों तक पहुंची। इसके बाद पुलिसकर्मी को तलब किया गया। क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने पुलिसकर्मी को तलब किया और बाइक चला रहे शख्स जितेंद्र सिंह तंवर का भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने के कारण चालान काटा गया। दोनों को नोटिस जारी कर दिया गया है।
कूल है अब बाइक चालक
बाइक चालक जितेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि भविष्य में वह इस तरह की गलतियां नहीं करेंगे और अपने द्वारा किए गए यातायात उल्लंघन के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए आने वाले समय में वीडियो बनाएंगे। पुलिस की इस कार्रवाई की अब खूब चर्चा हो रही है।
वायरल वीडियो का कनेक्शन 'पुष्पा' से
गौरतलब है कि पुलिसकर्मी का लुक फिल्म "पुष्पा" के किरदार शेखावत से मिलता-जुलता है। वीडियो के वायरल होने के बाद उसे नियमों की अनदेखी का आरोप लगा और वरिष्ठ अधिकारियों ने इस पर कार्रवाई की है।