Edited By Mahima,Updated: 25 Jan, 2025 10:54 AM
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा महिला का वीडियो, जिसमें वह रोती हुई दिखाई देती है और दावा किया जाता है कि उसका ‘डेढ़ लाख’ का हार प्रयागराज में महाकुंभ में चोरी हो गया, गलत है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह पता चला कि यह वीडियो दरअसल दिसंबर 2024 में...
नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर रोती हुई एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह महिला प्रयागराज में महाकुंभ में घूमने के लिए आई थी। वहां पर महिला का ‘डेढ़ लाख’ का हार चोरी हो गया। वीडियो को हिंदू समुदाय पर तंज कसते हुए शेयर किया जा रहा है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। वीडियो का महाकुंभ से कोई संबंध नहीं है। असल में वायरल वीडियो दिसंबर में हरदोई में मुख्यमंत्री विवाह योजना कार्यक्रम में हुई घटना का है। महिला ने कार्यक्रम में हार चोरी होने की बात कहते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी। हालांकि, बाद में महिला ने पुलिस को सूचित किया था कि वो हार घर पर ही भूल आई थी। उसे हार मिल गया है।
क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक यूजर ‘समस्तीपुर न्यूज’ ने 20 जनवरी 2024 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “देखिए कुंभ मेला में इस महिला का डेढ़ लाख का सोने का हार चोरी हो गया,,अब सोचने वाली बात ये है कि महिला सोने का हार पहन कर आई ही क्यों थी? गंगा स्नान करने आई थी कि मेला घूमने,,,मेला में तो लुटेरे भी आते हैं। इतना तो पता होना चाहिए था।” पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें। एक एक्स यूजर ‘करण यादव’ ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “कुंभ मेले में इस महिला का डेढ़ लाख का हार चोरी हो गया लेकिन मेले में तो सब सनातनी हिंदू हैं।” पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
कुंभ मेले में इस महिला का डेढ़ लाख का हार चोरी हो गया लेकिन मेले में तो सब सनातनी हिंदू हैं..🤔 pic.twitter.com/SgOjUk6NXS
— Karan Yadav (@karanyadav165) January 20, 2025
पड़ताल
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी एक वीडियो रिपोर्ट हिंदुस्तान लाइव के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिली। वीडियो को 16 दिसंबर 2024 को अपलोड किया गया था। मौजूद जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो हरदोई में एक शादी के दौरान हुई चोरी की है।
प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट न्यूज 18 की आधिकारिक वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 15 दिसंबर 2024 को प्रकाशित किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई शहर का था। महिला मुख्यमंत्री विवाह योजना कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची थी। इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के दो मंत्री आबकारी मंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री भी शामिल होने के लिए आए थे। साथ ही जनपद के कई बड़े अफसर और भारी पुलिस फोर्स कार्यक्रम में तैनात थी। इसके बावजूद भी महिला का हार चोरी हो गया था।
नवभारत टाइम्स की वेबसाइट पर 16 दिसंबर 2024 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने हार चोरी होने की घटना को लेकर आनन-फानन में केस दर्ज कराया किया था। इसके बाद पुलिस ने हार की तलाश करना शुरू किया और मामला कुछ और ही सामने आया। दरअसल महिला ने पुलिस को सूचित किया कि हार चोरी नहीं हुई है। दरअसल वो घर में ही भूल आई थी। हरदोई पुलिस ने इस घटना को लेकर 15 दिसंबर 2024 को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट भी जारी की थी। पुलिस ने बताया था कि महिला घर पर ही अपना हार भूल आई थी। उसे हार मिल गया है।
जनसत्ता की वेबसाइट पर 14 जनवरी 2025 को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, महाकुंभ 13 जनवरी 2025 से शुरू हुआ है और 26 फरवरी 2025 तक चलेगा। अधिक जानकारी के लिए हमने हरदोई के रिपोर्टर पंकज मिश्रा से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल वीडियो दिसंबर में हरदोई के मुख्यमंत्री विवाह योजना कार्यक्रम की है। पहले महिला ने शिकायत दर्ज करवाई की थी। उसका हार चोरी हो गया है। हालांकि, बाद में महिला ने बताया था कि वो हार घर पर ही भूल आई थी। अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को 34 हजार लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि सोने के हार के न मिलने पर रोती महिला के वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। वीडियो का महाकुंभ से कोई संबंध नहीं है। असल में वायरल वीडियो दिसंबर में हरदोई में मुख्यमंत्री विवाह योजना कार्यक्रम में हुई घटना का है। महिला ने कार्यक्रम में हार चोरी होने की बात कहते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी। हालांकि, बाद में महिला ने पुलिस को सूचित किया था कि वो हार घर पर ही भूल आई थी। उसे हार मिल गया है।
(Disclaimer: यह फैक्ट चेक मूल रुप से vishwas news द्वारा किया गया है जिसे Shakti collective की मदद से पंजाब केसरी ने प्रकाशित किया।)