Edited By Radhika,Updated: 24 Feb, 2025 02:07 PM

बीते दिन भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में पाकिस्तान को मैच में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद से वहां के लोग काफी निराश हुए। इससे जुड़े कई वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं।
नेशनल डेस्क: बीते दिन भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में पाकिस्तान को मैच में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद से वहां के लोग काफी निराश हुए। इससे जुड़े कई वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। पाकिस्तान की हार से एक लड़की बेहद निराश हो गई और उसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की हार से बहुत दुखी नजर आ रही है। वह कहती है, "हमारी टीम के साथ क्या हो रहा है, मुझे समझ नहीं आता। इन मैचों के बाद बहुत लोगों की मानसिक स्थिति खराब हो जाती है। लोग दिल के मरीज हैं, थोड़ा रहम करो उनपर। अच्छा खेलो, बैटिंग और फिल्डिंग सही से करो, प्रैक्टिस करो। क्यों बार-बार हमें इस तरह से निराश करते हो? हमारा दिल आपके साथ है, ऐसा मत करो।"
<
>
वायरल हुआ वीडियो-
वीडियो में जो लड़की नजर आ रही है, उसका नाम काशफ अली है, और वह पाकिस्तान की रहने वाली है। काशफ एक कंटेंट क्रिएटर हैं। वीडियो में उनकी निराशा साफ दिखाई दे रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है। वीडियो देखकर लोगों को इस लड़की पर दया आ गई और उन्होंने कमेंट किया, "इतने सुंदर चेहरे पर उदासी अच्छी नहीं लगती, विराट कोहली को ऐसा नहीं करना चाहिए था, बेचारी को रुला दिया।"
इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @Prof_Cheems नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इसे 4 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है और 12 हजार लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट भी किए हैं।