UP में मोदी के स्कूली बच्चों से मिलने का वीडियो दिल्ली का बताकर वायरल

Edited By Parveen Kumar,Updated: 12 Jan, 2025 07:21 PM

video of modi meeting school kids in up viral as delhi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्कूली बच्चों से संवाद करने का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। यूजर इसे दिल्ली में अरविंद केजरीवाल द्वारा बनवाए गए स्कूल का वीडियो बताते हुए पीएम मोदी पर तंज कस रहे हैं।

CLAIM : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में केजरीवाल के बनाए गए स्कूलों में रील बना रहे हैं।
FACT CHECK : बूम ने पाया कि पीएम मोदी का स्कूली बच्चों से संवाद का यह वीडियो यूपी के वाराणसी में एक प्रदर्शनी के दौरान का है. उन्होंने दिसंबर 2023 में अपने संसदीय क्षेत्र का दो दिवसीय दौरा किया था।

नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्कूली बच्चों से संवाद करने का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। यूजर इसे दिल्ली में अरविंद केजरीवाल द्वारा बनवाए गए स्कूल का वीडियो बताते हुए पीएम मोदी पर तंज कस रहे हैं।

बूम ने पाया कि यह वीडियो यूपी के वाराणसी का है। पीएम मोदी ने दिसंबर 2023 में अपने संसदीय क्षेत्र का दो दिवसीय दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने वाराणसी में कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज में विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदर्शनी का दौरा किया था। पीएम मोदी ने तब नंद घर (एक मॉडल स्कूल) में बच्चों से मुलाकात की थी।

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘केजरीवाल के बनाये गए स्कूलों मे रील बनाने गया है चौथी फेल। कभी यूपी के स्कूलों मे भी रील बना लो हकीकत पता चल जायेगी। वैसे यह बच्चे खुद इस चौथी फेल से तो ज्यादा होशियार हैं। बच्चों कों समझाने की जरूरत नहीं है।’

PunjabKesari

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे से वायरल है।

केजरीवाल के बनाये गए स्कूलों मे रील बनाने गया है चौथी फ़ैल 😂😂

कभी up के स्कूलों मे भी रील बना लो हकीकत पता चल जायेगा

वैसे ये बच्चे खुद इस चौथी फैल से तो ज्यादा होशियार है।
बच्चों कों समझाने की जरुरत नहीं है। @ArvindKejriwal pic.twitter.com/Eg7fOVUJyx

— दिव्या कुमारी (@divyakumaari) January 9, 2025

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो वाराणसी का है
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो से संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया। हमें पीएम मोदी के फेसबुक अकाउंट और कई मीडिया रिपोर्ट में यह वीडियो मिला. यह वीडियो दिसंबर 2023 का है, तब पीएम मोदी दो दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंचे थे।

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी ने इस दौरान अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए करीब 19,000 करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया था।

इसी दौरान पीएम मोदी ने वाराणसी जिले के कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज मैदान में लगी विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदर्शनी का अवलोकन किया था। पीएम मोदी ने प्रदर्शनी में शामिल मॉडल नंद घर में बच्चों से मुलाकात की थी।

वाराणसी में एकीकृत बाल विकास योजना (ICDS) के तहत प्रोजेक्ट नंद घर प्रस्तुत किया गया है, जो बच्चों और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत वेदांता ग्रुप और अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की सहायता से वाराणसी जिले में 1421 आंगनवाड़ी केंद्रों को नंद घरों के रूप में विकसित किया गया है।

PunjabKesari
पीएम मोदी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर 18 दिसंबर 2023 को बच्चों से मुलाकात का यह वीडियो शेयर किया था। पीएम मोदी ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘वाराणसी में स्कूली बच्चों के साथ संवाद ने नई ऊर्जा से भर दिया। इन प्यारे-प्यारे बच्चों ने बताया कि स्कूल में सुविधाएं बढ़ने से कैसे अब पढ़ाई में भी उनका मन खूब लग रहा है।’

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!