Edited By Rohini Oberoi,Updated: 28 Mar, 2025 03:34 PM

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां एक लड़का और लड़की सरेआम मेले में झूले पर बैठकर अश्लील हरकतें कर रहे थे। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और झूले से नीचे उतारकर उनका विवाह करवा दिया। यह घटना जजुआर...
नेशनल डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां एक लड़का और लड़की सरेआम मेले में झूले पर बैठकर अश्लील हरकतें कर रहे थे। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और झूले से नीचे उतारकर उनका विवाह करवा दिया। यह घटना जजुआर पंचायत के उफरौली गांव की है।
दोनों मेले में घूमने गए और जमकर की मस्ती
दरअसल विजय कुमार नामक लड़का अपनी प्रेमिका रंगीली कुमारी से मिलने के लिए चुपके से भाई के ससुराल पहुंचा। यहां से दोनों मेले में घूमने गए जहां मेला में उन्होंने जमकर मस्ती की लेकिन जब वे झूले पर बैठे और अश्लील हरकतें करने लगे तो वहां मौजूद ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ गई। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने झूला रुकवाया और दोनों को नीचे उतारा। इसके बाद लड़के की पिटाई भी की गई।
यह भी पढ़ें: 7 साल से ट्रेन में भीख मांगने वाला सैनिक का दिव्यांग बेटा Kamlesh Choubey बना लखपति
हिंदू रीति-रिवाज से करवाई शादी
ग्रामीणों ने तुरंत लड़की के परिवार वालों को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद लड़की के परिवार वाले मौके पर पहुंचे और दोनों के बीच सहमति से हिंदू रीति-रिवाज से शादी करा दी गई।
8 महीने से चल रहा था प्रेम प्रसंग
इस पूरे घटनाक्रम के बारे में गांव वालों ने बताया कि विजय और रंगीली के बीच करीब आठ महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों कॉलेज के दिनों में एक दूसरे से मिले थे और फिर फोन पर बातचीत के बाद मेले में मिलने का प्लान बनाया लेकिन मेला में उनकी अश्लील हरकतों ने सारी स्थिति को बदल दिया।
लड़की के परिवार की स्थिति भी आर्थिक रूप से कमजोर थी और उनके पिता का निधन हो चुका था। इसके बावजूद इस घटना के बाद दोनों परिवारों के बीच शादी करवा दी गई। फिलहाल इस घटना की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। इस तरह के मामले में ग्रामीणों ने न केवल हस्तक्षेप किया बल्कि दोनों को एक साथ शादी करने पर मजबूर कर दिया जो अब पकड़ौआ विवाह के नाम से जाना जाता है।