mahakumb

भारत में जल्द लॉन्च होगी Tata Nano से भी छोटी कार VinFast VF 3

Edited By Parminder Kaur,Updated: 06 Feb, 2025 04:08 PM

vinfast vf 3 to launch a car smaller than tata nano in india

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में वियतनाम की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी VinFast ने अपनी कई नई गाड़ियों को पेश किया, जिनमें VinFast VF 6 और VinFast VF 7 भी शामिल हैं। इसके साथ कंपनी ने यह भी घोषणा की कि वह 2025 के फेस्टिव सीजन में इन्हें भारत...

ऑटो डेस्क. भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में वियतनाम की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी VinFast ने अपनी कई नई गाड़ियों को पेश किया, जिनमें VinFast VF 6 और VinFast VF 7 भी शामिल हैं। इसके साथ कंपनी ने यह भी घोषणा की कि वह 2025 के फेस्टिव सीजन में इन्हें भारत में लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा VinFast ने पुष्टि की है कि वह 2026 में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार VinFast VF 3 को भारत में लॉन्च करेगी। यह कार देखने में टाटा नैनो से भी छोटी लगती है, लेकिन इसमें चार लोग आराम से बैठकर सफर कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इस कार के बारे में...

VinFast VF 3 के एक्सटीरियर

PunjabKesari
VinFast VF 3 को एक बॉक्सी डिजाइन दिया गया है और दोनों तरफ दो दरवाजे दिए गए हैं, जो MG कॉमेट EV के जैसे हैं। इसमें हैलोजन हेडलाइट्स ब्लैक क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल और क्रोम बार दिया गया है। इसके अलावा ऑल-ब्लैक फ्रंट और रियर बम्पर के साथ बॉडी क्लैडिंग भी दी गई है। कार के आगे और पीछे की तरफ ब्लैक-आउट सेक्शन है, जिसमें हैलोजन टेल लाइट्स और क्रोम बार दिया गया है।

VinFast VF 3 के इंटीरियर

PunjabKesari
इस इलेक्ट्रिक कार के अंदर आपको चंकी 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और 10-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन मिलता है, जो ड्राइवर के डिस्प्ले के रूप में भी काम करता है। इस कार के ग्लोबल-स्पेक मॉडल में ऑल-ब्लैक केबिन थीम और 4 सीटें दी जाती हैं। पीछे की सीटों पर बैठने के लिए आप आगे की सीट को मोड़ सकते हैं। इसके अलावा इसमें मैनुअल एसी और फ्रंट पावर विंडो जैसी सुविधाएं दी गई हैं। सुरक्षा के लिहाज से इस कार में कई एयरबैग्स, EBD के साथ ABS और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

बैटरी पैक और रेंज

PunjabKesari
VinFast VF 3 में 18.64 kWh की सिंगल बैटरी पैक दी जाती है, जिसमें 41 PS की पावर और 110 Nm का टॉर्क जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर है। यह बैटरी चार्ज होने के बाद 215 km तक का ड्राइविंग रेंज देती है। इसके अलावा बैटरी 36 मिनट में 10-70 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

कीमत और प्रतिस्पर्धा


VinFast VF 3 की भारत-स्पेक कीमत के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है, लेकिन इस कार के फीचर्स और सुविधाओं को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 7 लाख से 10 लाख रुपये के बीच हो सकती है। भारतीय बाजार में इस कार का मुकाबला MG Comet, Tata Tiago EV, Citroen eC3, और Tata Tigor EV जैसी कारों से हो सकता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!