असम के समागुरी में उपचुनाव से पहले भड़की हिंसा, BJP-कांग्रेस समर्थकों ने एक दूसरे पर चलाईं गोलियां

Edited By Pardeep,Updated: 11 Nov, 2024 05:53 AM

violence erupts before by election in samaguri assam

सम में सामागुरी विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले हिंसा की घटनाओं के बीच सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी दल कांग्रेस ने पिछले 24 घंटे में एक-दूसरे के समर्थकों को निशाना बनाते हुए गोलियां चलाए जाने का आरोप लगाया है।

नेशनल डेस्कः असम में सामागुरी विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले हिंसा की घटनाओं के बीच सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी दल कांग्रेस ने पिछले 24 घंटे में एक-दूसरे के समर्थकों को निशाना बनाते हुए गोलियां चलाए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। यह भी आरोप लगाया गया कि हिंसा पर रिपोर्टिंग करने गए तीन पत्रकारों से कांग्रेस समर्थकों ने मारपीट की। हिंसा की यह घटना शनिवार को हुई। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कांग्रेस पर भाजपा कार्यकर्ताओं को डराने-धमकाने के लिए ‘‘अंधेरे की आड़ में हिंसा करने'' का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि किसी को भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने नहीं दिया जाएगा। 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें सामागुरी के मारी पुठिखैती गांव में गोलीबारी की घटना की जानकारी मिली। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के एक कार्यकर्ता के घर से सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक जीतू गोस्वामी के वाहन पर गोली चलाई गई।'' उन्होंने बताया कि वाहन में गोस्वामी और भाजपा नेता सुरेश बोरा यात्रा कर रहे थे। हालांकि, घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ। अधिकारी ने बताया, ‘‘वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के पूर्व आंचलिक पंचायत सदस्य इस्माइल हुसैन के बेटे इमामुद्दीन पर गोली चलाई, जिससे उन्हें पैर में चोट आई है।'' उन्होंने बताया कि घायल इमामुद्दीन को एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। 

अधिकारी के मुताबिक, आरोपों की पुष्टि की जा रही है। एक अन्य घटना में निर्दलीय उम्मीदवार मुसब्बिर अली अहमद कटिमारी ग्रांट इलाके में अपने घर के पास सड़क पर बेहोशी की हालत में गंभीर रूप से घायल मिले। अहमद के समर्थक उन्हें तुरंत नगांव ले गए, जहां एक निजी अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है। उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने धुबरी से सांसद रकीबुल हुसैन के बेटे तंजील को अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि भाजपा ने डी रंजन शर्मा को मैदान में उतारा है। उदमारी गांव में रविवार को तंजील की ‘एसयूवी' कार पर भाजपा समर्थकों ने कथित तौर पर हमला किया, जिससे उन्हें चाय बागान में चुनाव प्रचार से लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा। 

नगांव जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत कुमार सैकिया ने मीडिया से कहा, “हमने तंजील की गाड़ी पर हमले के संबंध में निर्वाचन आयोग से शिकायत की है और सामागुरी थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। हम हमले के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील करते हैं और निर्वाचन अधिकारियों से शाम छह बजे चुनाव संबंधी प्रचार बंद कराने का अनुरोध करते हैं।” पुलिस ने बताया कि सत्तारूढ़ पार्टी और विपक्षी दल के समर्थकों के बीच रात भर चली झड़प के दौरान निर्वाचन क्षेत्र में कई जगहों पर कम से कम आधा दर्जन वाहनों में तोड़फोड़ की गई। 

मुख्यमंत्री शर्मा ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं असम कांग्रेस के समर्थकों द्वारा सामागुरी में माननीय विधायक जीतू गोस्वामी पर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। यह वही कांग्रेस है, जो कैमरे पर दिखाने के लिए गर्व से संविधान की प्रति पकड़ती है और हमारे कार्यकर्ताओं को डराने-धमकाने के लिए अंधेरे की आड़ में हिंसा करती है।'' उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस उपचुनाव में ‘‘इस हद तक क्यों गिर गई।'' शर्मा ने कहा कि यह केवल हार का डर नहीं, बल्कि अपने मूल वोट बैंक को बनाए रखने की ‘हताशा' है, जो उन्हें इस हद तक ले गी है। मुख्यमंत्री ने कहा, “न्याय किया जाएगा और हम किसी को भी हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को नुकसान पहुंचाने या कमजोर करने की अनुमति नहीं देंगे।” 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!