कनाडा के ब्रैम्पटन में खालिस्तानियों ने मंदिर को बनाया निशाना, हिंदू श्रद्धालुओं से की मारपीट

Edited By Parveen Kumar,Updated: 04 Nov, 2024 05:32 AM

violent attack by khalistan supporters on hindu temple in brampton

आज (रविवार, 3 नवंबर) कनाडा के ओंटारियो में ब्रैम्पटन के गोर रोड पर स्थित हिंदू सभा मंदिर में खालिस्तान समर्थक उग्रवादियों ने हमला किया। उन्होंने पवित्र स्थान के अंदर हिंदू श्रद्धालुओं पर हमला किया।

नेशनल डेस्क : पिछले साल कनाडा में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के रिश्तों में तनाव बढ़ता जा रहा है। कनाडा की सरकार बार-बार यह दावा कर रही है कि निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार और उसकी एजेंसियां हैं, जबकि भारत सरकार इन आरोपों को खारिज कर रही है। इस बीच, कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के बाहर खालिस्तानी समर्थकों और भारतीय समर्थकों के बीच हिंसक झड़प की घटना हुई है। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

वीडियो में दिख रहा है कि खालिस्तानी समर्थक मंदिर के बाहर इकट्ठा होकर भारत सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे हैं और निझर की हत्या के लिए भारत को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इस पर भारतीय समर्थकों ने 'खालिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाने शुरू कर दिए,  जिसके बाद खालिस्तान समर्थक गुस्से में आ गए और उन पर लाठियों से हमला कर दिया। इस बीच, वे मंदिर के अंदर भी चले गए।

 

@PeelPolice - where are you? You failed to protect Canadian Hindus..
Brampton Hindu Sabha temple

--Cc @DanielBordmanOG @PierrePoilievre @JustinTrudeau #HindusUnderAttack pic.twitter.com/0uPunejZBr

— Vijay Jain (@VijayJainBharat) November 3, 2024

स्पष्ट है कि पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। अगर यह मामला जल्द सुलझ नहींा तो यह स्थिति और भी गंभीर हो सकती है, जो दोनों देशों के रिश्तों के लिए अच्छा नहीं होगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!