Edited By Radhika,Updated: 05 Mar, 2025 05:26 PM

सोशल मीडिया पर मार्शल आर्ट परफॉर्म करते एक बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है. इसके साथ दावा किया जा रहा कि यह 5 वर्षीय कार्तिक है, जिसे केरल स्थित कन्नूर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल शाखा का मुख्य प्रशिक्षक बनाया गया है
fact check by boom
नेशनल डेस्क : सोशल मीडिया पर मार्शल आर्ट परफॉर्म करते एक बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है. इसके साथ दावा किया जा रहा कि यह 5 वर्षीय कार्तिक है, जिसे केरल स्थित कन्नूर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल शाखा का मुख्य प्रशिक्षक बनाया गया है. बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. वीडियो में मार्शल परफॉर्म करता हुआ बच्चा तमिलनाडु का आरव है. आरव एक सिलंबम एथलीट हैं. आरव की मां ने बूम को बताया कि उनका आरएसएस से कोई लेना-देना नहीं है. लगभग दो मिनट के इस वीडियो में तीन क्लिप्स हैं, जिनमें वह बच्चा मार्शल आर्ट के अलग-अलग फॉर्म का प्रदर्शन करता दिख रहा है.
फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'यह कार्तिक हैं, उम्र मात्र 5 साल, RSS बाल शाखा, कन्नूर, केरल के मुख्य शिक्षक बनाए गए हैं. सैल्यूट है जो आज RSS का यानी सनातन धर्म का कार्य करता है, इन्हीं कार्यकर्ताओं में से भविष्य का भारत निर्माण होगा.'

फैक्ट चेक वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 12 जून 2023 का एक इंस्टाग्राम पोस्ट मिला, जिसमें वही बच्चा मार्शल आर्ट परफॉर्म करता नजर आ रहा था. पोस्ट के कैप्शन में मार्शल आर्ट की प्रसिद्ध शैली सिलंबम का प्रदर्शन करते इस बच्चे का नाम आरव बताया गया था.
आगे संबंधित कीवर्ड्स की मदद से हम आरव के इंस्टाग्राम पर पहुंचे. वहां हमें वायरल वीडियो में इस्तेमाल किए गए सभी क्लिप्स मिले. यहां, यहां और यहां देखें. ये सभी वीडियो जनवरी 2024 में पोस्ट किए गए थे.

आरव के इंस्टाग्राम हैंडल से मिली जानकारी के मुताबिक, इनका नाम आरव ए.जे. है. वह एक एथलीट हैं. उनके इंस्टाग्राम पर इस तरह के मार्शल आर्ट का प्रदर्शन करने वाले और भी वीडियो देखे जा सकते हैं. हमने पाया कि आरव के पेज पर कहीं भी उनके राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े होने की बात नहीं कही गई है. हमें कीवर्ड सर्च की मदद से stickman_silambam_academy नाम के इंस्टाग्राम पेज पर भी आरव के कुछ वीडियो मिले. हमने पाया कि इसी एकेडमी से आरव ने अपनी मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ली है.
परिजनों ने भी किया वायरल दावे का खंडन हमने इस संबंध में चेन्नई स्थित इस एकेडमी को चलाने वाले आकर्ष से संपर्क किया. उन्होंने बूम को बताया, "वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. यह फेक न्यूज है. आरव हमारा स्टूडेंट है और वह आरएसएस या बीजेपी से जुड़ा नहीं है." पुष्टि के लिए हमने आरव के परिजनों से भी संपर्क किया. उन्होंने भी बूम को बताया कि वे चेन्नई से हैं केरल से नहीं, जैसा कि वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है. आरव की मां ने बताया, "आरव अभी सात साल का है. हमारा आरएसएस से कोई संबंध नहीं है."