Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 21 Jan, 2025 12:46 PM
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो हर दिन कुछ न कुछ नया दिखाते हैं, लेकिन इस बार एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद आपकी हंसी रुकने का नाम नहीं लेगी। इस वीडियो में एक लड़के की पैंट अचानक गिर जाती है जब वह एक लड़की को प्रपोज करने के लिए...
नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो हर दिन कुछ न कुछ नया दिखाते हैं, लेकिन इस बार एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद आपकी हंसी रुकने का नाम नहीं लेगी। इस वीडियो में एक लड़के की पैंट अचानक गिर जाती है जब वह एक लड़की को प्रपोज करने के लिए घुटने पर बैठता है। इस मजेदार और अजीब घटना ने सोशल मीडिया यूज़र्स को हंसी में डाल दिया है। इस वायरल वीडियो में तीन लड़कियां खड़ी होती हैं और तभी एक लड़का आता है। वह घुटने पर बैठकर एक लड़की को गुलाब देता है और उसे प्रपोज करता है। इसके बाद, वह शाहरुख़ खान का सिग्नेचर स्टेप करते हुए बाहें फैलाता है, लेकिन जैसे ही वह उठता है, उसकी पैंट सरक जाती है और गिर जाती है। यह दृश्य देखने के बाद आसपास की लड़कियां हंसने लगती हैं।
क्या है असली वजह?
यह वीडियो दरअसल एक स्क्रिप्टेड और फनी वीडियो था। वीडियो की शुरुआत में ही यह दिखाया जाता है कि लड़के की पैंट पहले से ढीली थी। बावजूद इसके, उसने शाहरुख़ खान का पोज देने का फैसला किया और इस कारण उसकी पैंट गिर गई। यह पूरी घटना दर्शकों को मजेदार और अजीब दोनों ही लगी।
सोशल मीडिया पर मिले मजेदार रिएक्शन
इस वीडियो को X (पहले ट्विटर) पर @TheDogeVampire नामक अकाउंट से पोस्ट किया गया। वीडियो के कैप्शन में लिखा था, "मिशन फेल्ड सक्सेसफुली"। इस वीडियो को अब तक 95 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस वीडियो पर मजेदार और हल्के-फुल्के रिएक्शन दिए हैं। कुछ यूज़र्स ने कमेंट किया, "दिल से बुरा लग गया", जबकि कुछ ने लिखा, "बेचारे की उम्मीद टूट गई और बेइज्जती भी हो गई।"
फनी वीडियो के साथ सोशल मीडिया का नया ट्रेंड
यह वीडियो एक उदाहरण है कि कैसे स्क्रिप्टेड फनी कंटेंट सोशल मीडिया पर धमाल मचा सकता है। यूज़र्स वीडियो देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं हटते। वहीं कुछ यूज़र्स ने इसे सिर्फ मजाक के रूप में लिया, जबकि कुछ ने इसे एक बुरा वाकया मानते हुए दुख व्यक्त किया।