Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 09 Mar, 2025 11:40 AM

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए एक चिंता की खबर आई है। भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रैक्टिस के दौरान कोहली के घुटने पर गेंद लगी थी,
नेशनल डेस्क: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए एक चिंता की खबर आई है। भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रैक्टिस के दौरान कोहली के घुटने पर गेंद लगी थी, जिसके बाद उन्होंने अभ्यास सत्र को बीच में ही छोड़ दिया। हालांकि, टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ की मानें तो यह चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने दुबई में जमकर प्रैक्टिस की। इस दौरान विराट कोहली नेट्स पर बल्लेबाजी कर रहे थे और वे एक तेज गेंदबाज के खिलाफ अभ्यास कर रहे थे। अचानक एक गेंद उनके घुटने पर जा लगी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अभ्यास छोड़ना पड़ा।
क्या कोहली फाइनल खेल पाएंगे?
टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ के मुताबिक, कोहली की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और वे न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में खेलने के लिए उपलब्ध रह सकते हैं। हालांकि, बीसीसीआई की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
विराट कोहली का अब तक का प्रदर्शन
विराट कोहली इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 4 मैचों में 217 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। सेमीफाइनल में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेली थी, जिससे भारत को फाइनल में जगह बनाने में मदद मिली।
भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल: रोमांचक मुकाबले की उम्मीद
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम पहले ही ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड को हरा चुकी है। उस मुकाबले में भारत ने 249 रन बनाए थे और न्यूजीलैंड की टीम 205 रनों पर सिमट गई थी। भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए थे।
टीम इंडिया के लिए कोहली का खेलना क्यों जरूरी?
-
विराट कोहली का अनुभव भारत के लिए फाइनल में बेहद महत्वपूर्ण होगा।
-
वे टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
-
उनकी मौजूदगी से न्यूजीलैंड पर मानसिक दबाव बनेगा।
-
सेमीफाइनल में उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी ने टीम को मजबूती दी थी।
-
कोहली का शानदार फॉर्म भारत को एक और आईसीसी ट्रॉफी दिलाने में मदद कर सकता है।