सुरक्षा घेरा तोड़ फैन ने छुए विराट कोहली के पैर, किंग ने उठाकर लगाया गले

Edited By Parminder Kaur,Updated: 23 Mar, 2025 10:33 AM

virat kohli ipl 2025 fan breaches security cordon  reached field to meet

आईपीएल 2025 का पहला मैच 22 मार्च को ईडन गार्डन्स कोलकाता में खेला गया, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ आरसीबी ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।

नेशनल डेस्क. आईपीएल 2025 का पहला मैच 22 मार्च को ईडन गार्डन्स कोलकाता में खेला गया, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ आरसीबी ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।

कोहली की नाबाद 59 रन की पारी

PunjabKesari

इस मैच में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 59 रन की नाबाद पारी खेली, जिसकी बदौलत आरसीबी ने आसानी से लक्ष्य का पीछा किया। उनके साथ फिल साल्ट ने भी 56 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली और दोनों ने मिलकर टीम को जीत दिलाई।

विराट कोहली से मिलने के लिए फैन का मैदान में घुसा

इस मैच में एक और दिलचस्प घटना देखने को मिली, जब विराट कोहली ने 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया, तो एक फैन ने सिक्योरिटी को चकमा देते हुए मैदान में घुसकर विराट कोहली से मिलने का फैसला किया।

यह फैन सीधे कोहली के पास गया और उनके पैरों में गिरकर आशीर्वाद लिया। कोहली ने उसे उठाया और फिर वह फैन को गले लगा लिया। इसी दौरान सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और फैन को कोहली से अलग करने लगे, लेकिन कोहली ने सिक्योरिटी से विनम्रता से कहा कि वह उस फैन के साथ नरमी से पेश आएं। यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

RCB ने KKR को दिया 175 रन का टारगेट

PunjabKesari

इस मैच में RCB के नए कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यह निर्णय सही साबित हुआ, क्योंकि KKR की टीम निर्धारित 20 ओवरों में केवल 174 रन ही बना पाई। इसके बाद RCB ने 16.2 ओवर में 175 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया और 7 विकेट से जीत दर्ज की।

RCB और KKR के बीच मैच का पूरा विवरण

KKR का स्कोर: 174/7 (20 ओवर)

RCB का स्कोर: 175/3 (16.2 ओवर)

कोहली की पारी: 59* रन (43 गेंदों पर)

फिल साल्ट की पारी: 56 रन (34 गेंदों पर)

Related Story

Trending Topics

United States

176/6

20.0

South Africa

194/4

20.0

South Africa win by 18 runs

RR 8.80
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!