Edited By Anu Malhotra,Updated: 25 Mar, 2025 02:05 PM

एक मां ने जेल से रिहा हुए अपने बेटे के लिए क्रिकेटर विराट कोहली से मदद की अपील की। पश्चिम बंगाल के गांव का ऋतुपर्णा पाखिरा नामक युवक आईपीएल का पहला मैच देखने कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम गया था, लेकिन अपनी भावनाओं में बहकर उसने सुरक्षा बैरियर...
नेशनल डेस्क: एक मां ने जेल से रिहा हुए अपने बेटे के लिए क्रिकेटर विराट कोहली से मदद की अपील की। पश्चिम बंगाल के गांव का ऋतुपर्णा पाखिरा नामक युवक आईपीएल का पहला मैच देखने कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम गया था, लेकिन अपनी भावनाओं में बहकर उसने सुरक्षा बैरियर तोड़ दिया और मैदान में कूद पड़ा, जहां विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे। और वह तुरंत कोहली के पैरों में जा गिरा इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
जब पुलिस ने उससे पूछताछ की, तो उसने बेझिजक कहा, "विराट मेरे लिए भगवान हैं। मैं उनके लिए कुछ भी कर सकता हूं।" यह शब्द सुनकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए, क्योंकि यह लड़का विराट को लेकर एक भक्त की तरह समर्पित था।
ऋतुपर्णा, जो पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले के पारताल-2 गांव का रहने वाला है, क्रिकेट का जबरदस्त दीवाना था। वहीं अब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद, ऋतुपर्णा की मां काकाली पाखिरा ने मीडिया से कहा, "विराट मेरे बेटे के भगवान हैं, और उसने भावनाओं में बहकर यह गलती की। मैं कोलकाता पुलिस से अपील करती हूं कि वे उसे माफ कर दें।"
तीन दिन की हिरासत के बाद ऋतुपर्णा को जमानत तो मिल गई, लेकिन अब उसे इस साल आईपीएल के दौरान ईडन गार्डन्स में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है।