Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 11 Apr, 2025 07:49 PM
भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार और करोड़ों लोगों के दिलों की धड़कन विराट कोहली एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार वजह उनका कोई रिकॉर्ड या तूफानी शतक नहीं, बल्कि उनकी ब्रांड वैल्यू और देशभक्ति से जुड़ा एक फैसला है।
नेशनल डेस्क: भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार और करोड़ों लोगों के दिलों की धड़कन विराट कोहली एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार वजह उनका कोई रिकॉर्ड या तूफानी शतक नहीं, बल्कि उनकी ब्रांड वैल्यू और देशभक्ति से जुड़ा एक फैसला है। खबर है कि विराट कोहली ने विदेशी स्पोर्ट्स ब्रांड प्यूमा का 300 करोड़ रुपए का ऑफर ठुकरा दिया है। उन्होंने एक भारतीय कंपनी के साथ काम करने को प्राथमिकता देने का इशारा किया है।
प्यूमा ने दिया था 300 करोड़ का प्रस्ताव
विराट कोहली और प्यूमा के बीच पहले से ही 110 करोड़ की डील थी जो अब खत्म हो रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार प्यूमा ने कोहली को अगले 8 साल के लिए 300 करोड़ रुपए की नई डील का ऑफर दिया था। लेकिन विराट ने इस प्रस्ताव को स्वीकार करने से मना कर दिया।
हालांकि फिलहाल आईपीएल 2025 के दौरान कोहली प्यूमा के साथ RCB टीम के ब्रांड साझेदार होने की वजह से जुड़े रहेंगे।
देशी कंपनी के लिए छोड़ा विदेशी ब्रांड
प्यूमा इंडिया के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक गांगुली ने साल 2023 में एक भारतीय स्पोर्ट्स ब्रांड “एजिलिटास” (Agilitas) की शुरुआत की थी। अब ऐसा माना जा रहा है कि विराट कोहली इस भारतीय कंपनी के साथ जुड़ सकते हैं।
इस कदम को देश के प्रति कोहली की भावना और भारतीय स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।
One8 ब्रांड को ले जाना चाहते हैं इंटरनेशनल लेवल पर
कोहली पहले से ही अपना लाइफस्टाइल ब्रांड “One8” चलाते हैं जो कि प्यूमा के साथ मिलकर भारत में कपड़े, जूते और एक्सेसरीज़ बेचता है। अब वो इसे एजिलिटास के साथ इंटरनेशनल लेवल पर ले जाने की योजना बना रहे हैं। हालांकि इस बारे में विराट कोहली की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
फैंस के लिए भावुक करने वाला फैसला
विराट कोहली का यह फैसला सोशल मीडिया पर काफी भावुक और प्रेरणादायक माना जा रहा है। जहां एक तरफ विदेशी ब्रांड उन्हें मोटी रकम देने को तैयार हैं वहीं कोहली का स्वदेशी कंपनियों को बढ़ावा देना देश के युवाओं के लिए एक मिसाल बन रहा है।
फिलहाल IPL 2025 पर फोकस में हैं कोहली
ब्रांड डील्स से हटकर अगर मैदान की बात करें तो विराट कोहली इस वक्त IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
उनका लक्ष्य इस बार RCB को पहला खिताब दिलाना है। फैंस को उम्मीद है कि मैदान के साथ-साथ ब्रांडिंग के क्षेत्र में भी कोहली का यह फैसला लंबे समय तक याद रखा जाएगा।