Edited By Rohini Oberoi,Updated: 07 Mar, 2025 09:56 AM

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के परिवार पर संकट के बादल छा गए हैं। उनके छोटे भाई विनोद सहवाग को चंडीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट की ओर से उन्हें भगोड़ा घोषित किया गया था जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए...
नेशनल डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के परिवार पर संकट के बादल छा गए हैं। उनके छोटे भाई विनोद सहवाग को चंडीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट की ओर से उन्हें भगोड़ा घोषित किया गया था जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया। यह मामला 7 करोड़ रुपये के चेक बाउंस से जुड़ा है जिसमें विनोद सहवाग को अदालत में पेश होना था लेकिन वे पेश नहीं हुए।
क्या है पूरा मामला?
वीरेंद्र सहवाग के भाई विनोद सहवाग पर 7 करोड़ रुपये के चेक बाउंस का मामला चल रहा है। उन्हें अदालत में पेश होना था लेकिन बार-बार बुलाने के बावजूद वे नहीं आए। इस कारण कोर्ट ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया। अदालत के आदेश के बाद चंडीगढ़ के मनीमाजरा थाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश किया। इसके बाद अदालत ने विनोद सहवाग को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
क्या मिलेगी जमानत?
विनोद सहवाग के वकील ने जमानत याचिका दायर की है। अब कोर्ट इस पर जल्द सुनवाई करेगा और फैसला लेगा कि उन्हें जमानत दी जाए या नहीं।
कौन हैं विनोद सहवाग?
विनोद सहवाग भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग के छोटे भाई हैं। वीरेंद्र सहवाग के परिवार में चार भाई-बहन हैं। उनकी दो बहनें उनसे बड़ी हैं और छोटा भाई विनोद सहवाग है जो अब पुलिस की गिरफ्त में है।
वीरेंद्र सहवाग का क्रिकेट करियर
वीरेंद्र सहवाग भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे विस्फोटक ओपनर बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। उनकी तेज बल्लेबाजी से विरोधी गेंदबाज डरते थे। उन्होंने 1999 में भारत के लिए डेब्यू किया और अगले 14 सालों तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला।
वीरेंद्र सहवाग का करियर रिकॉर्ड:
➤ 104 टेस्ट मैच – 8,586 रन
➤ 251 वनडे मैच – 8,273 रन
➤ 19 टी20 इंटरनेशनल – 394 रन
➤ कुल इंटरनेशनल मैच – 374
➤ कुल इंटरनेशनल रन – 17,000 से ज्यादा
बता दें कि वीरेंद्र सहवाग के छोटे भाई विनोद सहवाग के खिलाफ 7 करोड़ रुपये के चेक बाउंस का मामला दर्ज है जिसके चलते कोर्ट ने उन्हें भगोड़ा घोषित किया था। अब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर दिया है और वे न्यायिक हिरासत में हैं। जमानत मिलेगी या नहीं यह अदालत के फैसले पर निर्भर करेगा।