Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 08 Feb, 2025 01:55 PM
![virendra sachdeva told who will become the cm of delhi](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_53_550553515bjpcm-ll.jpg)
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के रुझान जैसे-जैसे सामने आ रहे हैं, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अपनी पार्टी की बढ़त को लेकर विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद थी कि इस बार बीजेपी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) को...
नेशनल डेस्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के रुझान जैसे-जैसे सामने आ रहे हैं, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अपनी पार्टी की बढ़त को लेकर विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद थी कि इस बार बीजेपी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) को हराएगी, और रुझान उसी के अनुरूप आ रहे हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती चल रही है और पहले पांच-छह राउंड की गिनती में बीजेपी आगे चल रही है। बीजेपी को 42 सीटों पर बढ़त मिली है, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) सिर्फ 28 सीटों पर ही आगे चल रही है। वहीं, कई बड़े नेता, जिनमें अरविंद केजरीवाल और आतिशी जैसे नाम शामिल हैं, भी अपनी-अपनी सीटों पर पिछड़ते हुए दिख रहे हैं। हालांकि, जंगपुरा से मनीष सिसोदिया और ओखला से अमानतुल्लाह खान आगे चल रहे हैं।
मुख्यमंत्री के सवाल पर क्या बोले वीरेंद्र सचदेवा?
जब दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा से पूछा गया कि अगर उनकी पार्टी सरकार बनाती है तो मुख्यमंत्री कौन होगा, तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस बारे में निर्णय पार्टी हाईकमान ही लेगा। हालांकि, वह इस समय चुनाव आयोग द्वारा नतीजों की आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि यह चुनाव बीजेपी के कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और पार्टी हाईकमान की जीत है।
अरविंद केजरीवाल पर तंज
वीरेंद्र सचदेवा ने इस दौरान अरविंद केजरीवाल पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इस बार दिल्ली के असल मुद्दों पर चुनाव लड़ा, जबकि केजरीवाल ने लोगों को मुद्दों से भटकाने की पूरी कोशिश की। उन्होंने दावा किया कि इस बार दिल्ली की जनता ने बीजेपी के पक्ष में अपने मत डाले हैं। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने यह भी कहा कि चुनाव के दौरान पार्टी ने दिल्ली की जनता को एक स्थिर सरकार देने का वादा किया था। उनका मानना है कि बीजेपी सरकार बनने के बाद दिल्ली में विकास की गति तेज होगी और आम जनता को वास्तविक लाभ मिलेगा।