mahakumb

एग्जिट पोल में BJP को बहुमत मिलता देख गदगद हुए वीरेंद्र सचदेवा, कहा- आपदा जा रही, भाजपा आ रही

Edited By rajesh kumar,Updated: 05 Feb, 2025 08:01 PM

virendra sachdeva was overjoyed to see majority in exit poll

एग्जिट पोल पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "मैं दिल्ली की जनता को बधाई देना चाहता हूं। दिल्ली की जनता ने आज बीजेपी को इतना प्यार और आशीर्वाद दिया है। दिल्ली में 'आपदा' जा रहा है और बीजेपी आ रही है। अगर कोई फर्जी वोटिंग करेगा तो...

नई दिल्ली: दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के जारी वोटिंग खत्म हो गई है। शाम 5 बजे तक 57.70% मतदान दर्ज किया गया। वोटिंग खत्म होने के बाद अलग-अलग सर्वे एजेंसियों ने दिल्ली के लिए एग्जिट पोल के आंकड़े जारी कर दिए हैं। एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है। इससे भाजपा नेता गदगद हो गए हैं। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली की जनता को बधाई दी है। 

Exit Polls : एग्जिट पोल के नतीजे आए सामने, BJP को बहुमत के आसार, जानिए AAP-कांग्रेस का हाल
PunjabKesari
'आपदा' जा रही है और बीजेपी आ रही-  वीरेंद्र सचदेवा
एग्जिट पोल पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "मैं दिल्ली की जनता को बधाई देना चाहता हूं। दिल्ली की जनता ने आज बीजेपी को इतना प्यार और आशीर्वाद दिया है। दिल्ली में 'आपदा' जा रहा है और बीजेपी आ रही है। अगर कोई फर्जी वोटिंग करेगा तो पकड़ा जाएगा। हम पहले दिन से ही इस बारे में कह रहे हैं और यह अच्छी बात है कि वे पकड़े गए। दिल्ली की जनता भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चाहती है और विकास चाहती है।"

केजरीवाल को भरोसा, वह हार रहे-  प्रवेश वर्मा
नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, "यह तय है कि 8 फरवरी को कमल खिलेगा। हम दिल्ली में सुशासन, स्वच्छ यमुना और रोजगार देंगे। अरविंद केजरीवाल को पूरा भरोसा है कि वह हार रहे हैं।"
 

मैं दिल्ली के लोगों को धन्यवाद देता हूं- मनोज तिवारी
एग्जिट पोल पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "मैंने अभी जो एग्जिट पोल देखे हैं, मुझे लगता है कि हमारे एक्ज़िट पोल (परिणाम) एग्जिट पोल से बेहतर होने जा रहे हैं। लोगों के बीच जो प्रतिक्रिया हमने देखी, भाजपा सत्ता में आ रही है (दिल्ली में) यह भाजपा की घर वापसी है...मैं दिल्ली के लोगों को धन्यवाद देता हूं।"

किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा- कांग्रेस 
कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा, "जो लोग कहते थे कि कांग्रेस ज़मीन पर मौजूद नहीं है, वे कांग्रेस को अच्छी संख्या में सीटें जीतते देखेंगे। आप वापस नहीं आएगी। किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा। तीनों पार्टियों को बराबर सीटें मिलेंगी।"
 

 

यह हमारा चौथा चुनाव है- AAP 
दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर आप नेता सुशील गुप्ता ने कहा, "यह हमारा चौथा चुनाव है और हर बार एग्जिट पोल में आप की दिल्ली में सरकार बनते हुए नहीं दिखाया गया। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों के लिए काम किया है। हम आम आदमी पार्टी के पक्ष में नतीजे देखेंगे और हम सरकार बनाएंगे।"

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!