iPhone 15 की भारी डिमांड के बीच Vivo ने लॉन्च किया अपना बजट 5G स्मार्टफोन, मिलेंगे यह जबरदस्त फीचर्स

Edited By Pardeep,Updated: 25 Sep, 2023 10:57 PM

vivo launches its budget 5g smartphone you will get these amazing features

टेक कंपनी वीवो (Vivo) ने आज (25 सितंबर) मिड रेंज सेगमेंट में वीवो Y56 5G स्मार्टफोन का सस्ता वैरिएंट लॉन्च किया है। फोन में सुपर नाइट कैमरा सेंसर दिया गया है, जिससे अंधेरे में दिन जैसी क्लियर फोटो और वीडियो लिए जा सकेंगे। इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी...

नेशनल डेस्कः टेक कंपनी वीवो (Vivo) ने आज (25 सितंबर) मिड रेंज सेगमेंट में वीवो Y56 5G स्मार्टफोन का सस्ता वैरिएंट लॉन्च किया है। फोन में सुपर नाइट कैमरा सेंसर दिया गया है, जिससे अंधेरे में दिन जैसी क्लियर फोटो और वीडियो लिए जा सकेंगे। इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 SoC दिया गया है।

वीवो ने इस साल की शुरुआत में अपने Y56 5G स्मार्टफोन को पेश किया था। 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस इस फोन को 19,999 रुपए में लॉन्च किया गया था, लेकिन कंपनी बाद में इसकी कीमत घटाकर 18,999 रुपए कर दी थी। अब, वीवो ने वाई 56 5G का एक नया वेरिएंट पेश किया है, जिसकी कीमत बेहद कम है।

नए वेरिएंट में आया Vivo Y56 5G
वीवो ने भारतीय बाजार में अपने Y56 5G को 4GB रैम और 128GB स्टोरेज में पेश किया है और इसकी कीमत 16,999 रुपए रखी है। यह डिवाइस ब्लैक इंजन और ऑरेंज शिमर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस नए वेरिएंट को आप Vivo India वेबसाइट, ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और Amazon के माध्यम से खरीद सकते हैं। 

वीवो Y56 5G स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले : Vivo Y56 5G स्मार्टफोन में 6.58 इंच की फुल HD+ (2408 × 1080) LCD स्क्रीन दी गई है। फोन 2.5D कर्व और एक फ्लैट फ्रेम डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आता है।
कैमरा : वीवो Y56 के दो रियर पैनल पर डबल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी लेंस 50MP का है जिसका अपर्चर f/1.8 है और सुपर नाइट मोड के साथ आता है। दूसरा लेंस 2MP का f/2.4 अपर्चर वाला है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।
चिपसेट : फोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर मिलता है। इसके सपोर्ट में 8GB की वर्चुअल रैम का ऑप्शन मिलता है। इससे फोन की रैम को 12GB और 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। 
कनेक्टिविटी : कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.1, GPS, OTG, FM रेडियो और USB Type-C पोर्ट है। फोन में फेस अनलॉक के साथ साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
डायमेंशन : फोन का डायमेंशन 164.05 × 75.60 × 8.15 mm फोन का वैट 184 ग्राम है।
सॉफ्टवेयर : वीवो Y56 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम 13 पर काम करता है।
बैटरी : वीवो Y56 में 5000mAh की बैटरी है। इसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

आईफोन 15 की भारी डिमांड
इसके इतर 22 सितंबर से सेल शुरु होते ही आईफोन 15 मांग तेज हो गई है। ग्राहक आईफोन 15 को खरीदने के लिए एप्पल स्टोर के बाहर 24 घंटे खड़े रहे हैं। बता दें कि, आईफोन 15 की शुरुआती कीमत 79,000 रुपए है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!