Edited By Radhika,Updated: 27 Jul, 2024 01:59 PM
वीवो ने नए स्मार्टफोन के साथ एक बार फिर से मार्केट में एंट्री कर की है। इस फोन को एंट्री लेवल बजट के साथ पेश किया है। यह फोन Vivo Y18i है , जिसे Vivo Y18 और Y18e के बाद लॉन्च किया है।
गैजेट डेस्क: वीवो ने नए स्मार्टफोन के साथ एक बार फिर से मार्केट में एंट्री कर की है। इस फोन को एंट्री लेवल बजट के साथ पेश किया है। यह फोन Vivo Y18i है , जिसे Vivo Y18 और Y18e के बाद लॉन्च किया है।
ये भी पढ़ें-
सस्ते हुए iPhone, कंपनी ने पहली बार की Pro और Pro Max मॉडल की कीमतों में कटौती
स्पेसिफिकेशन-
ये स्मार्टफोन Unisoc Tiger T612 प्रोसेसर के साथ आता है।
इसमें HD+ डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी दी है।
यह सिंगल कॉन्फिग्रेशन में पेश किया है।
इस स्मार्टफोन में 6.56-inch का HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है।
स्मार्टफोन 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ आता है।
कीमत -
Vivo Y18i ने 4GB RAM + 64GB स्टोरेज ऑप्शन को 7,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। ये हैंडसेट ऑफलाइन मार्केट में उपलब्ध होगा। अभी कंपनी ने आधिकारिक रूप से इस स्मार्टफोन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। यह फोन दो कलर ऑप्शन- जेम ग्रीन और स्पेस ब्लैक में आता है।