Edited By Parminder Kaur,Updated: 01 Feb, 2025 03:43 PM
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अब अपने ग्राहकों के लिए क्विक डिलीवरी का नया तरीका पेश किया है। Vivo ने Zepto नामक क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ साझेदारी की है, ताकि ग्राहकों को स्मार्टफोन्स की डोरस्टेप डिलीवरी मिल सके। अब ग्राहक Vivo...
नेशनल डेस्क. स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अब अपने ग्राहकों के लिए क्विक डिलीवरी का नया तरीका पेश किया है। Vivo ने Zepto नामक क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ साझेदारी की है, ताकि ग्राहकों को स्मार्टफोन्स की डोरस्टेप डिलीवरी मिल सके। अब ग्राहक Vivo स्मार्टफोन्स को Zepto ऐप या वेबसाइट के माध्यम से ऑर्डर कर सकते हैं और उन्हें 10 मिनट के भीतर डिलीवर कर दिया जाएगा।
कैसे होगा काम?
Vivo और Zepto की इस साझेदारी में Vivo Y18i और Vivo Y29 5G स्मार्टफोन्स को फिलहाल दिल्ली एनसीआर और बेंगलुरु जैसे चुनिंदा शहरों में डिलीवरी के लिए लिस्ट किया गया है। ग्राहक इन स्मार्टफोन्स को Zepto प्लेटफॉर्म से चुन सकते हैं और उन्हें ऑर्डर मिलने के 10 मिनट के भीतर डिलीवर कर दिया जाएगा।
Vivo स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है डिस्काउंट
इस नई सेवा के साथ Zepto ने Vivo स्मार्टफोन्स पर एक इंट्रोडक्टरी ऑफर भी पेश किया है। ग्राहक 5,000 रुपए तक का डिस्काउंट पा सकते हैं, यदि वे ICICI क्रेडिट कार्ड के जरिए 5,000 रुपये या उससे ज्यादा की कीमत वाले स्मार्टफोन खरीदते हैं। यह ऑफर केवल आज के दिन तक वैध रहेगा। इसके अलावा पेटीएम, अमेजन पे, क्रेड जैसे मोबाइल वॉलेट के जरिए भी ग्राहक डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं।
Vivo स्मार्टफोन्स की कीमतें
Vivo Y29 5G (4GB रैम + 128GB स्टोरेज) की कीमत 13,999 रुपये है।
Vivo Y18i (4GB रैम + 64GB स्टोरेज) की कीमत 7,999 रुपये है।
Zepto का विस्तार
Zepto हाल के महीनों में अपने प्लेटफॉर्म पर कई नए उत्पाद पेश कर रहा है। इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने Asus के साथ मिलकर कीबोर्ड और माउस जैसे सामान की डिलीवरी की घोषणा की थी। इसके अलावा Blinkit जैसी अन्य कंपनियां भी इस स्पेस में मुकाबला कर रही हैं और iPhone, Samsung Galaxy S24 सीरीज़, PlayStation 5 और सोने-चांदी के सिक्के जैसे उत्पादों की डिलीवरी दे रही हैं।