mahakumb

Delhi: गढ़े हुए विमर्श के खिलाफ वोट करें, उपराज्यपाल सक्सेना ने गणतंत्र दिवस संबोधन में कहा

Edited By rajesh kumar,Updated: 26 Jan, 2025 08:46 PM

vote against fabricated narratives lt governor saxena republic day

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने रविवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में दिल्ली के लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने और ‘‘प्रचार द्वारा गढ़ी गई'' सहमति या असहमति को विफल करने के लिए मतदान करने की अपील की।

 

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने रविवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में दिल्ली के लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने और ‘‘प्रचार द्वारा गढ़ी गई'' सहमति या असहमति को विफल करने के लिए मतदान करने की अपील की। सक्सेना ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पांच फरवरी को होने वाला मतदान लोगों, उनके बच्चों, समाज और दिल्ली के अगले पांच साल तय करेगा। उन्होंने लोगों को याद दिलाया कि मतदान का दिन छुट्टी का दिन नहीं बल्कि ‘‘कर्तव्य का दिन'' है।

सक्सेना ने कहा, ‘‘हम अगले पांच सालों में स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन, सड़क, पेयजल, स्वच्छता और रोजगार की उपलब्धता की व्यवस्था तय करेंगे। हमारा वोट वायु प्रदूषण, यमुना सफाई और दिल्ली में कमजोर वर्गों सहित सभी लोगों के लिए कल्याणकारी उपायों के बारे में अगली सरकार द्वारा उठाए जाने वाले कदमों को तय करेगा।'' उपराज्यपाल ने मतदाताओं से बाहरी दबाव के प्रति सतर्क रहने और सही और गलत के बीच अंतर निर्धारित करने का आग्रह भी किया।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें प्रचार से निर्मित सहमति और असहमति से उबरकर सही निर्णय लेना होगा।'' सक्सेना ने कहा कि लोकतंत्र हमारे संविधान का सबसे महत्वपूर्ण मौलिक मूल्य है और उन्होंने शहरवासियों से दिल्ली को प्रगति की ओर ले जाने में मदद करने का संकल्प लेने का आह्वान किया। 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!