mahakumb

स्वच्छ विचार वाले लोगों को वोट दें, जो देश के लिए बलिदान दे सकें: हजारे ने दिल्लीवासियों से कहा

Edited By Pardeep,Updated: 25 Jan, 2025 11:10 PM

vote for clean minded people who can sacrifice for the country hazare

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने शनिवार को दिल्ली के मतदाताओं से आग्रह किया कि वे स्वच्छ विचारों और अच्छे चरित्र वाले लोगों को वोट दें जो देश के लिए बलिदान दे सकें और अपमान को सह सकें। दिल्ली विधानसभा का चुनाव पांच फरवरी को होगा।

मुंबईः सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने शनिवार को दिल्ली के मतदाताओं से आग्रह किया कि वे स्वच्छ विचारों और अच्छे चरित्र वाले लोगों को वोट दें जो देश के लिए बलिदान दे सकें और अपमान को सह सकें। दिल्ली विधानसभा का चुनाव पांच फरवरी को होगा। हजारे ने एक वीडियो संदेश में यह भी आग्रह किया कि वे बेकार लोगों को वोट न दें क्योंकि इससे देश नष्ट हो जाएगा। 

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में चुनाव होने जा रहा है। मैं मतदाताओं से स्वच्छ विचारों और चरित्र वाले लोगों को वोट देने का आग्रह करता हूं, जो सत्य के रास्ते पर चलता हो, जो त्याग कर सके और अपमान को सह सके।'' 

हजारे ने कहा कि मतदान प्रक्रिया में ‘‘मैं पीता हूं और इससे दूसरों को पीने में सुविधा होगी'' का पहलू नहीं होना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर भारत को बचाना है तो किसी को बलिदान देना होगा। हजारे ने दिल्ली में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन किया था। आंदोलन के बाद वर्ष 2012 में अरविंद केजरीवाल जैसे उनके अनुयायियों ने आम आदमी पार्टी का गठन किया, जो 2013 में राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता में आई। हालांकि, हजारे ने केजरीवाल के राजनीति में आने को स्वीकार नहीं किया था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!