Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 04 Feb, 2025 05:34 PM
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मतदान को बढ़ावा देने के लिए ‘चैंबर ऑफ ट्रेड्स एंड इंडस्ट्रीज’ (CTI) ने एक अनोखी पहल की है। इसके तहत वोट डालने वाले मतदाताओं को होटल, रेस्तरां, सैलून, मॉल, ढाबे और कॉफी शॉप्स में भारी छूट मिलेगी। चुनाव से ठीक पहले इस ऐलान...
नेशनल डेस्क: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मतदान को बढ़ावा देने के लिए ‘चैंबर ऑफ ट्रेड्स एंड इंडस्ट्रीज’ (CTI) ने एक अनोखी पहल की है। इसके तहत वोट डालने वाले मतदाताओं को होटल, रेस्तरां, सैलून, मॉल, ढाबे और कॉफी शॉप्स में भारी छूट मिलेगी। चुनाव से ठीक पहले इस ऐलान ने वोटर्स में खासा उत्साह भर दिया है।
कहां-कहां मिलेगी छूट? ब्यूटी पार्लर से लेकर शॉपिंग स्टोर्स...मतदान के दिन लोगों को
CTI के अनुसार, वोट करने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाने पर राजधानी के सैकड़ों प्रतिष्ठानों में 10% से 50% तक की छूट मिलेगी। इसमें मुख्य रूप से शामिल हैं:
✔️ सैलून और ब्यूटी पार्लर – 20% से 50% छूट
✔️ रेस्तरां, होटल और ढाबे – 10% से 30% तक छूट
✔️ मॉल और शॉपिंग स्टोर्स – 10% से 50% तक छूट
✔️ कॉफी शॉप और फूड आउटलेट्स – आकर्षक ऑफर्स और छूट
CTI ने साफ किया है कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य दिल्ली में मतदान प्रतिशत को बढ़ाना और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करना है।
500 से ज्यादा प्रतिष्ठानों में ऑफर लागू
CTI के अध्यक्ष बृजेश गोयल ने कहा कि इस पहल में दिल्ली के 500 से अधिक सैलून और ब्यूटी पार्लर जुड़ चुके हैं। इसके अलावा कई रेस्तरां, होटल, मॉल और अन्य व्यवसायों ने भी इस अभियान को समर्थन दिया है। उन्होंने कहा, "हमारा मकसद लोगों को वोटिंग के लिए प्रेरित करना है। अगर लोग वोट डालने के बाद इन छूट का लाभ उठाएंगे तो यह लोकतंत्र के लिए एक बेहतरीन पहल साबित होगी।" CTI के मुताबिक, यह छूट मतदान के अगले दिन यानी 6 फरवरी को दी जाएगी। खासतौर पर सैलून और ब्यूटी पार्लर में आने वाले ग्राहकों को फेशियल, शेव, हेयरकट, मसाज और डी-टैन ट्रीटमेंट जैसी सेवाओं पर 20% से 50% तक की छूट मिलेगी।
कैसे मिलेगा यह ऑफर?
अगर आप भी इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको सिर्फ ये करना होगा:
✔️ 5 फरवरी को वोट डालें
✔️ मतदान के बाद उंगली पर लगी स्याही दिखाएं
✔️ 6 फरवरी को सैलून, होटल, मॉल या रेस्तरां में जाकर छूट पाएं
दिल्ली में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कोशिश
दिल्ली में पिछले कुछ चुनावों में मतदान प्रतिशत कम होने की वजह से चिंता जताई गई थी। इस बार मतदाताओं को जागरूक करने के लिए CTI के साथ कई व्यापारी संगठन आगे आए हैं।
बृजेश गोयल ने कहा, "अगर इस पहल से 5 फरवरी को ज्यादा लोग वोट डालते हैं, तो यह लोकतंत्र के लिए बहुत अच्छी बात होगी। लोगों को अपना वोट डालने के लिए प्रेरित करना हमारा मुख्य उद्देश्य है।"
दिल्ली में कब होगा मतदान और नतीजे?
✔️ मतदान तिथि: 5 फरवरी 2025
✔️ छूट मिलने की तिथि: 6 फरवरी 2025
✔️ परिणाम घोषित होने की तिथि: 8 फरवरी 2025
यह ऑफर क्यों खास है?
✅ लोकतंत्र को मजबूत करने की पहल
✅ वोट डालने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना
✅ व्यापारियों और ग्राहकों दोनों के लिए फायदेमंद
✅ खाने-पीने और सैलून जैसी सेवाओं में बड़ा डिस्काउंट