America में वोटिंग जारी, ट्रंप-हैरिस में कोई भी जीते!, भारत की इकॉनोमी पर पड़ेगा ये असर

Edited By Yaspal,Updated: 05 Nov, 2024 11:04 PM

voting continues in america whoever wins between trump and harris

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और पब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप  के बीच कांटे की टक्कर है। वोटिंग के तुरंत बाद वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव...

नई दिल्लीः अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और पब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप  के बीच कांटे की टक्कर है। वोटिंग के तुरंत बाद वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव के नतीजों का भारत की अर्थव्यवस्था पर भी असर होने का अनुमान है। दरअसल, ये चुनाव केवल अमेरिका तक सीमित नहीं है बल्कि इसका असर ग्लोबल ट्रेड, विदेशी निवेश और करेंसी की स्थिति पर भी गहरा असर डाल सकता है।

व्यापार और आयात-निर्यात में संभावित बदलाव अमेरिका भारत का एक प्रमुख व्यापारिक साझेदार है। आंकड़ों के मुताबिक 2023-24 में अमेरिका और भारत के बीच 118 अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार हुआ। इसमें अमेरिकी कंपनियों के साथ-साथ भारतीय टेक्नोलॉजी और फार्मा इंडस्ट्री को भी बड़ी भूमिका रही है।

अब अगर नई सरकार ट्रेड पॉलिसीज में बदलाव करती है, तो ये सीधे भारत के कई सेक्टर्स को प्रभावित कर सकता है। मिसाल के तौर पर कुछ संभावित बदलावों में आयात-निर्यात पर टैक्स की दरें बढ़ाई जा सकती हैं। या नई टेक्नोलॉजी (Technology) पर एक्सपोर्ट कंट्रोल लगाया जा सकता है।

पिछले एक दशक में अमेरिका-भारत व्यापार में करीब 6 परसेंट का सालाना इजाफा देखा गया है। लेकिन इस चुनाव के बाद नई अमेरिकी सरकार की पॉलिसी से ये साफ होगा कि व्यापार नीति में स्थिरता बढ़ेगी या अस्थिरता आएगी जिससे इस ग्रोथ रेट में तेजी या कमी भी आ सकती है।

अमेरिकी डॉलर की स्थिति और इसका असर
अमेरिकी डॉलर की वैल्यू क्रूड ऑयल समेत भारत में कई आइटम्स की कीमतों को तय करता है। भारत अपनी ऊर्जा की जरूरतों का करीब 85 फीसदी हिस्सा आयात से पूरा करता है इसलिए अगर अमेरिकी चुनाव के बाद डॉलर मजबूत होता है तो भारत के लिए कच्चा तेल महंगा हो जाएगा।

इसका सीधा असर भारत की महंगाई दर और रुपये की कीमत पर पड़ेगा। अनुमान है कि अगर डॉलर इंडेक्स 105 या उससे ऊपर चला जाता है तो रुपये की गिरावट भी जारी रह सकती है। ऐसे में डॉलर की स्थिरता या अस्थिरता पर अमेरिका की फिस्कल पॉलिसीज का सीधा असर पड़ेगा।  

विदेशी निवेश और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर असर
अमेरिका का अगला प्रेसिडेंट भारतीय बाजार में इन्वेस्टमेंट को किस हद तक बढ़ावा देता है ये भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के लिए अहम हो सकता है। अगर नई अमेरिकी सरकार 'फ्रेंडशोरिंग' और 'चाइना प्लस वन' जैसी नीतियों को बढ़ावा देती है तो भारतीय मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को नई संभावनाएं मिल सकती हैं। 

टेक्नोलॉजी सेक्टर और वीज़ा पॉलिसी पर प्रभाव
भारत का आईटी सेक्टर अमेरिका के लिए एक प्रमुख सप्लायर है। अमेरिका में अगर वीजा पॉलिसीज या आईटी क्षेत्र के लिए नए नियम बनते हैं तो ये भारत की टॉप कंपनियों जैसे TCS, Infosys और Wipro पर बड़ा असर डाल सकता है। अगर नए राष्ट्रपति ने H1B वीजा पॉलिसी नियमों में बदलाव किया तो भारतीय प्रोफेशनल्स को नए मौके या चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!