Unique Love Story: श्री कृष्ण के प्रेम में ज्योति से मीरा बनी वृंदावन की युवती, रचाई लड्डू गोपाल संग शादी

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 17 Feb, 2025 10:24 AM

vrindavan girl became meera from jyoti in the love of shri krishna

मथुरा के वृंदावन में एक बेहद अनोखी शादी हुई जो चर्चा का विषय बन गई। इस शादी में एक युवती ने अपने प्रिय भगवान श्री कृष्ण से विवाह किया। हरियाणा के सिरसा की रहने वाली ज्योति भदवार जो पेशे से नर्स हैं पिछले एक साल से वृंदावन में रहकर कृष्ण भक्ति कर रही...

नेशनल डेस्क। मथुरा के वृंदावन में एक बेहद अनोखी शादी हुई जो चर्चा का विषय बन गई। इस शादी में एक युवती ने अपने प्रिय भगवान श्री कृष्ण से विवाह किया। हरियाणा के सिरसा की रहने वाली ज्योति भदवार जो पेशे से नर्स हैं पिछले एक साल से वृंदावन में रहकर कृष्ण भक्ति कर रही थीं। कृष्ण के प्रति अपनी भक्ति और प्रेम के कारण उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण जिन्हें लड्डू गोपाल भी कहा जाता है से शादी कर ली।

 

PunjabKesari

 

शादी में पूरी हुईं सभी रस्में

34 साल की ज्योति ने सांसारिक बंधनों से मुक्त होकर भगवान श्रीकृष्ण से विवाह किया। इस शादी में ज्योति के गुरु डॉक्टर गौतम ने कन्यादान किया। शादी की रस्मों में पूरी तरह से एक सामान्य हिन्दू विवाह की परंपराएं निभाई गईं। ज्योति ने लड्डू गोपाल की बारात में शामिल होकर शादी की और इस दौरान बैंड-बाजों के साथ सभी पारंपरिक रस्में पूरी की गईं।

 

यह भी पढ़ें: शादी और फ‍िर सुहागरात...पति की ऐसी हैवानियत! दहेज की मांग पूरी न होने पर पत्नी को कर दिया HIV संक्रमित

 

परिवार और रिश्तेदार हुए खुश

ज्योति के पिता विवेकानंद महाराज और मां वैष्णवी बोरिकर ने इस शादी में हिस्सा लिया। पिता विवेकानंद इस अनोखी शादी से खुश दिखाई दिए। उन्होंने कहा, "आम शादी तो सभी करते हैं लेकिन मेरी बेटी ने भगवान श्रीकृष्ण को अपना जीवन साथी चुना है और यह हमारे लिए गर्व की बात है।"

PunjabKesari

 

शादी के बाद ज्योति ने कहा, "जो सपने मुझे रात में आते थे आज वह सच हो गए हैं।"

भक्त और परिवार का जश्न

ज्योति के रिश्तेदार और बाराती भी इस विवाह समारोह का हिस्सा बनकर खुश थे और वे इस अद्वितीय शादी को लेकर नाच-गाने में व्यस्त थे। इस अनोखी शादी ने वृंदावन और प्रदेशभर में चर्चा का विषय बना दिया है।

बता दें कि यह शादी हिन्दू धर्म में भगवान श्रीकृष्ण के प्रति भक्ति और प्रेम को दर्शाती है और यह एक संदेश भी देती है कि हर लड़की अपने जीवन में भगवान श्री कृष्ण जैसे गुणों वाले पति की चाह रखती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!