Edited By Tanuja,Updated: 06 Mar, 2025 06:02 PM

पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर राग अलाप रहा है जिसका भारत ने दिया दो-टूक जवाब देकर उसकी बोलती बंद कर दी है। पाकिस्तान ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की कश्मीर पर दी गई टिप्पणी...
Islamabad: पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर राग अलाप रहा है जिसका भारत ने दिया दो-टूक जवाब देकर उसकी बोलती बंद कर दी है। पाकिस्तान ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की कश्मीर पर दी गई टिप्पणी को ‘‘बेबुनियाद'' करार देते हुए इसे खारिज कर दिया और कश्मीर के इस विवादित हिस्से का समाधान करने की मांग की। जयशंकर ने बुधवार को लंदन में चैथम हाउस थिंक-टैंक के एक सत्र में कहा था कि कश्मीर मुद्दे का समाधान ‘‘कश्मीर के चुराए गए हिस्से की वापसी के बाद होगा, जो पाकिस्तान के अवैध कब्जे में है।’’
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने अपनी साप्ताहिक प्रेस वार्ता में इस टिप्पणी को नकारा और भारत से जम्मू-कश्मीर के उस हिस्से को खाली करने की अपील की, जिस पर उसने कब्जा कर रखा है। खान ने कहा, ‘‘हम पांच मार्च को लंदन के चैथम हाउस में आयोजित कार्यक्रम में भारत के विदेश मंत्री द्वारा जम्मू-कश्मीर के बारे में की गई टिप्पणी को खारिज करते हैं।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘भारत को आजाद जम्मू-कश्मीर पर बेबुनियाद दावे करने के बजाय, अपने कब्जे में रखे जम्मू-कश्मीर के एक बड़े हिस्से को खाली कर देना चाहिए, जो पिछले 77 वर्षों से उनके कब्जे में है।’’
जयशंकर ने चैथम हाउस में आयोजित कार्यक्रम में यह भी कहा था, ‘‘अनुच्छेद-370 को हटाना पहला कदम था, कश्मीर में विकास, आर्थिक गतिविधियों और सामाजिक न्याय को बहाल करना दूसरा कदम था, और चुनाव कराना तीसरा कदम था, जिसमें भारी मतदान हुआ।’’ कश्मीर मुद्दे के समाधान पर श्रोता के सवाल का जवाब देते हुए जयशंकर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम जिस चीज का इंतजार कर रहे हैं, वह कश्मीर के चुराए गए हिस्से की वापसी है, जो पाकिस्तान के अवैध कब्जे में है। जब ऐसा होगा, तो कश्मीर मुद्दे का समाधान होगा।’’ भारत ने पाकिस्तान से कई बार यह स्पष्ट किया है कि जम्मू-कश्मीर हमेशा से भारत का अभिन्न हिस्सा है और रहेगा।