Edited By Parminder Kaur,Updated: 10 Nov, 2024 05:04 PM
कनाडाई पुलिस ने खालिस्तानी आतंकवादी अर्शदीप सिंह उर्फ़ अर्श डल्ला को गिरफ्तार कर लिया है, जो भारत के मोस्ट वांटेड अपराधियों में से एक है। वह हाल ही में कनाडा में हुई एक शूटआउट में संदिग्ध रूप से शामिल था।
इंटरनेशनल डेस्क. कनाडाई पुलिस ने खालिस्तानी आतंकवादी अर्शदीप सिंह उर्फ़ अर्श डल्ला को गिरफ्तार कर लिया है, जो भारत के मोस्ट वांटेड अपराधियों में से एक है। वह हाल ही में कनाडा में हुई एक शूटआउट में संदिग्ध रूप से शामिल था।
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के अनुसार, डल्ला की गिरफ्तारी की सूचना प्राप्त हुई है, जो 27 या 28 अक्टूबर को कनाडा के मिल्टन शहर में हुए एक सशस्त्र संघर्ष से संबंधित है।
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, गैंगस्टर अर्श डल्ला भारत से फरार हो चुका था, अपनी पत्नी के साथ कनाडा में रह रहा था। रविवार सुबह पंजाब के फरीदकोट में उसकी गैंग के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों शूटर गुरप्रीत सिंह हत्याकांड में शामिल थे। इसके अलावा इन शूटरों पर आरोप है कि इन्होंने गैंगस्टर अर्श डल्ला के आदेश पर ग्वालियर में जसवंत सिंह गिल की भी हत्या की थी। इस बात की पुष्टि पंजाब पुलिस के डीजीपी ने की है।
भारतीय अधिकारियों ने इस मामले पर लगातार नजर बनाए रखी हुई है और वे कनाडाई अधिकारियों के साथ मिलकर आगे की जानकारी जुटाने के लिए समन्वय कर रहे हैं।