तमिलनाडु में हिंदू बहुल गांव की जमीन पर वक्फ बोर्ड के दावे से मचा हड़कंप

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 Sep, 2022 08:25 PM

waqf board s claim on hindu majority village land

तमिलनाडु में एक पूरे गांव की जमीन की मलकीयत वक्फ बोर्ड के नाम किए जाने की घटना के बाद राज्य में हड़कंप मचा हुआ है और हर कोई इस दावे के बाद स्तब्ध नजर आ रहा है।

चेन्नई (एजैंसी) : तमिलनाडु में एक पूरे गांव की जमीन की मलकीयत वक्फ बोर्ड के नाम किए जाने की घटना के बाद राज्य में हड़कंप मचा हुआ है और हर कोई इस दावे के बाद स्तब्ध नजर आ रहा है। दरअसल तमिलनाडु का थिरुचंथराई गांव एक हिंदू बहुल इलाका है और इस गांव में चंद्रशेखर स्वामी का 1500 साल पुराना मंदिर है और यह मंदिर 369 एकड़ जमीन पर बना हुआ है। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि मंदिर की यह भूमि वक्फ बोर्ड से संबंधित कैसे हो सकती है। 

प्रापर्टी की डील के समय हुआ खुलासा

दरअसल इलाके के एक नागरिक राजगोपाल ने अपनी जमीन राजेश्वरी देवी को बेचने के लिए सौदा किया। इस काम के लिए जब वह रजिस्ट्रार के कार्यालय में पहुंचा और जमीन की रजिस्ट्री करवाने की अर्जी दी तो वह यह देखकर हैरान रह गया कि उसकी जमीन उसके नाम पर नहीं, बल्कि वक्फ बोर्ड के नाम दिखाई गई है। तमिलनाडु के प्रापर्टी रजिस्ट्रार कार्यालय के मुताबिक वक्फ बोर्ड की तरफ से उपलब्ध करवाए गए 250 पेज के एक दस्तावेज के मुताबिक पूरे गांव की जमीन वक्फ बोर्ड की है और उसकी बिक्री करने के लिए वक्फ बोर्ड से एन.ओ.सी. लेना जरूरी है। 

जिला कलैक्टर द्वारा जांच का आश्वासन

राजगोपाल को जब प्रापर्टी रजिस्ट्रार आफिस की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई तो उसने इस घटना की जानकारी अपने गांव के लोगों को दी। गांव के लोग इस बात से हैरान हैं कि जब उनके पास अपनी रिहायशी और कृषि योग्य भूमि के सारे दस्तावेज मौजूद हैं तो ऐसे में वक्फ बोर्ड इस पर दावा कैसे कर सकता है। यह मामला जिला कलैक्टर के ध्यान में लाया गया और उन्होंने मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है।

दावे पर उठे सवाल

इस बारे में डीड डिपार्टमैंट के अधिकारियों के साथ जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि राज्य में वक्फ बोर्ड और मंदिरों की जमीनों पर कब्जे किए गए हैं और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उनकी मलकीयत हासिल की गई है। इस मामले में कुछ केस भी दर्ज किए गए थे। 2016 में सरकार ने इस तरह की प्रापर्टीज से कब्जे छुड़ाने के लिए मुहिम शुरू की थी और वक्फ बोर्ड ने पूरे तमिलनाडु में अपनी इन प्रापर्टीज को छुड़ाने के लिए कार्रवाई शुरू की थी। वक्फ बोर्ड के दावे के मुताबिक थिरुचंथराई के अलावा कदियाकुरीचि गांव की जमीन भी वक्फ बोर्ड की है। वक्फ बोर्ड ने इन दो गांवों की भूमि के अलावा चेन्नई व इसके आसपास के कई इलाकों में उसकी जमीन होने का दावा किया है। लेकिन अब यह तमिलनाडु की सरकार को तय करना है कि वह इस मामले में क्या फैसला लेती है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!