आ गया वॉशेबल सेनेटरी पैड, धोकर 5 साल तक कर सकते हैं इस्तेमाल, कीमत सिर्फ 70 रुपए

Edited By Parminder Kaur,Updated: 12 Aug, 2024 11:56 AM

washable sanitary pads you can wash and use for 5 years

अब महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान बार-बार सेनेटरी पैड खरीदने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। रायगढ़ की एंटरप्रेन्योर विनिता पटेल ने एक खास वॉशेबल सेनेटरी पैड तैयार किया है, जिसकी कीमत मात्र 70 रुपए है। इस पैड को धोकर 200 बार तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इस...

नेशनल डेस्क. अब महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान बार-बार सेनेटरी पैड खरीदने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। रायगढ़ की एंटरप्रेन्योर विनिता पटेल ने एक खास वॉशेबल सेनेटरी पैड तैयार किया है, जिसकी कीमत मात्र 70 रुपए है। इस पैड को धोकर 200 बार तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इस पैड का नाम है "आरुग"। छत्तीसगढ़ी में "आरुग" का मतलब स्वच्छता होता है। खास बात यह है कि यह वॉशेबल पैड पांच साल तक बिना किसी समस्या के इस्तेमाल किया जा सकता है।

PunjabKesari

विनिता के इस आइडिया को टाटा ग्रुप ने सराहा है और यह आइडिया टाटा सोशल एंटरप्रेन्योर चैलेंज के सेमीफाइनल में पहुंचा है, जहां विनिता टॉप-50 में शामिल हुई हैं। छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय की इन्क्यूबेशन सेल, सीएसवीटीयू फोर्ट ने भी विनिता के इस स्टार्टअप आइडिया को दो लाख रुपए की शुरुआती फंडिंग दी है।

विनिता बताती हैं कि उनका यह पैड सामान्य पैड की तरह 7 से 8 घंटे तक काम करता है। इसके बाद इसे धोकर फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका सबसे बड़ा लाभ ग्रामीण महिलाओं को होगा, जो महंगे सेनेटरी पैड की वजह से उन्हें इस्तेमाल नहीं कर पाती हैं। विनिता का मानना है कि मासिक धर्म के बारे में जानकारी केवल महिलाओं के लिए ही नहीं, बल्कि लड़कों के लिए भी जरूरी है। इसलिए उनका स्टार्टअप स्कूलों और कॉलेजों में जाकर सेमिनार के जरिए युवाओं को मास्टुअल हाइजीन की जानकारी दे रहा है।

इसके अलावा सेनेटरी पैड ग्रामीण महिलाओं को वितरित किए गए हैं। महिलाओं ने इसे बहुत अच्छा पाया है। उनका कहना है कि महंगे पैड से बचने के लिए वे पहले कपड़े का इस्तेमाल करती थीं, लेकिन अब यह सस्ता वॉशेबल पैड उनके बजट में फिट हो सकता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!