हारते ही पाकिस्तानी ने चुपके से पहनी भारत की जर्सी ! तालियों और ठहाकों से गूंजा स्टेडियम, खूब वायरल हो रहा ये Video

Edited By Tanuja,Updated: 24 Feb, 2025 02:09 PM

watch pakistan fan change to india jersey during dubai blockbuster

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए इस महामुकाबले में एक पाकिस्तानी फैन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने अपनी जर्सी बीच मैच में बदल दी। शुरुआत में उसने पाकिस्तान की जर्सी पहनी थी

Dubai: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए इस महामुकाबले में एक पाकिस्तानी फैन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने अपनी जर्सी बीच मैच में बदल दी। शुरुआत में उसने पाकिस्तान की जर्सी पहनी थी, लेकिन जैसे ही पाकिस्तान की हार तय होती दिखी, उसने चुपके से भारत की जर्सी पहन ली। भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच में क्रिकेट फैंस को रोमांचक मुकाबले की उम्मीद थी, लेकिन यह मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा साबित हुआ। भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर उन्हें करारी शिकस्त दी। पाकिस्तान की हार के बाद फैंस का दिल टूट गया, और स्टेडियम में मायूस चेहरों और सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ साफ दिख रही थी।
 

पाकिस्तानी के फैन को हम लोगों ने भारत जर्सी पहना दिया ! #INDvsPAKlive #INDvsPAK #ViratKohli𓃵 #virat pic.twitter.com/Mx1w0Ymhy7

— ANSHUL YADAV (@Anshulydv02) February 24, 2025

दुबई में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए, लेकिन भारत ने केवल 42.3 ओवर में 4 विकेट गंवाकर यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। विराट कोहली के शानदार शतक और शुभमन गिल व श्रेयस अय्यर की बेहतरीन पारियों ने पाकिस्तान की वापसी की उम्मीदें खत्म कर दीं। भारत के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया, कुलदीप यादव ने 3 विकेट चटकाए, जबकि हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट लेकर पाकिस्तान को 241 रन पर रोक दिया। 
 

ये भी पढ़ेंः- VIDEO:भारत से हार के बाद  पाकिस्तानियों ने कोहली की तारीफों के बांधे पुल, बोले- " हमारी टीम को गोली मार दो..."
 

इस हार के बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना अब और भी मुश्किल हो गया है। पहले ही दो मुकाबले हार चुका पाकिस्तान अब बाकी मैचों में बड़े अंतर से जीत हासिल करना होगा। इसके साथ ही उसे अन्य टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना होगा। गणितीय रूप से उम्मीदें अभी खत्म नहीं हुई हैं, लेकिन परिस्थितियाँ इतनी अनुकूल नहीं दिख रही हैं। इस मैच के बाद, पाकिस्तान के एक फैन की जर्सी बदलने की घटना सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में आ गई और उसे लेकर कई मजेदार प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं।

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!