वो खास पल जो बन गया इतिहासः  ट्रंप ने कुर्सी खींचकर PM मोदी को बिठाया, खुद पीछे खड़े रहे ( देखें वीडियो)

Edited By Tanuja,Updated: 17 Feb, 2025 03:25 PM

watch president trump pulls chair for pm modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय अमेरिका यात्रा के बाद भारत लौट चुके हैं, लेकिन उनकी यात्रा से जुड़ी कुछ खास घटनाएं अब भी सुर्खियों में हैं। इन घटनाओं में सबसे प्रमुख थी उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति...

 Washington: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय अमेरिका यात्रा के बाद भारत लौट चुके हैं, लेकिन उनकी यात्रा से जुड़ी कुछ खास घटनाएं अब भी सुर्खियों में हैं। इन घटनाओं में सबसे प्रमुख थी उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump) के साथ व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो उस पल का है जब राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी के लिए अपनी कुर्सी पीछे खींची, ताकि वे बैठ सकें। यह क्षण दोनों नेताओं के बीच गहरी दोस्ती और एकदूसरे के प्रति सम्मान का प्रतीक बन गया, जिससे सोशल मीडिया पर दोनों नेताओं के रिश्तों को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रियाओं का सिलसिला शुरू हो गया है।

 

गुरुवार शाम (भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 3 बजे), पीएम मोदी जब व्हाइट हाउस पहुंचे, तो उनका स्वागत करने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके वरिष्ठ अधिकारियों की टीम मौजूद थी। ट्रंप के साथ वहां स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क जैसे बड़े उद्योगपति भी उपस्थित थे। पीएम मोदी ने सभी से हाथ मिलाया और समारोह की शुरुआत की। इसके बाद जब पीएम मोदी अपनी बैठने की जगह की ओर बढ़े, तो ट्रंप ने उनके लिए कुर्सी को पीछे खींच लिया। यह एक सम्मान का संकेत था और दोनों नेताओं के बीच सौहार्दपूर्ण रिश्ते की ओर इशारा कर रहा था। सोशल मीडिया पर इसे ‘नए भारत की ताकत’ और ‘मजबूत केमिस्ट्री’ के रूप में देखा जा रहा है। 

PunjabKesari

व्हाइट हाउस में पीएम मोदी की यात्रा के दौरान, राष्ट्रपति ट्रंप ने उन्हें एक खास तोहफा भी दिया। ट्रंप ने पीएम मोदी को अपनी हस्ताक्षरित फोटोबुक 'अवर जर्नी टुगेदर' दी, जिसमें उनके पहले राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान पीएम मोदी के साथ कई ऐतिहासिक पल और तस्वीरें हैं। इसमें 2019 में आयोजित 'हाउडी मोदी' समारोह की तस्वीरें भी शामिल हैं, जहां पीएम मोदी और ट्रंप ने एक मंच साझा किया था, और 2020 में भारत में 'नमस्ते ट्रंप' रैली की यादें भी इस किताब में हैं। ट्रंप का यह तोहफा दोनों नेताओं के रिश्तों को लेकर एक नई दिशा और विस्तार का प्रतीक है। इस किताब में दोनों नेताओं के रिश्तों का एक बेहतरीन इतिहास संजोया गया है, जो भारतीय राजनीति और अंतरराष्ट्रीय कूटनीति के संदर्भ में महत्वपूर्ण है।

 

पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान भारत और अमेरिका के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। इन बैठकों में व्यापार, टेक्नोलॉजी, रक्षा, और अन्य क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। दोनों देशों के बीच बढ़ते हुए रिश्ते और पीएम मोदी की यात्रा ने यह साबित कर दिया कि भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी केवल आर्थिक या राजनीतिक नहीं, बल्कि कूटनीतिक और सामरिक दृष्टिकोण से भी बेहद मजबूत हो चुकी है। इस यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी अधिकारियों से मुलाकात की और भारत-अमेरिका रिश्तों को और मजबूती देने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए। व्हाइट हाउस में उन्हें जो सम्मान मिला, वह दोनों देशों के बीच सकारात्मक रिश्तों का प्रतीक था, जिसे सोशल मीडिया पर भी बहुत सराहा गया। पीएम मोदी और ट्रंप के बीच यह बैठक, न केवल व्यापारिक संबंधों को बढ़ाने के लिए बल्कि दोनों देशों के बीच सहयोग को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!