देश के जलाशयों में पानी की स्थिति: एक हफ्ते में 3% घटा जलस्तर

Edited By Rahul Rana,Updated: 30 Mar, 2025 06:51 PM

water status in the country s reservoirs water level decreased by 3 in

देशभर के 161 जलाशयों में पानी की स्थिति लगातार घटती जा रही है, बावजूद इसके कि इन जलाशयों में इस साल के शुरुआत में अच्छे स्तर का जल भंडारण हुआ था। केंद्रीय जल आयोग द्वारा हर हफ्ते जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, इन जलाशयों की कुल भंडारण क्षमता 257.812...

नेशनल डेस्क: देशभर के 161 जलाशयों में पानी की स्थिति लगातार घटती जा रही है, बावजूद इसके कि इन जलाशयों में इस साल के शुरुआत में अच्छे स्तर का जल भंडारण हुआ था। केंद्रीय जल आयोग द्वारा हर हफ्ते जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, इन जलाशयों की कुल भंडारण क्षमता 257.812 अरब घन मीटर (बीसीएम) है, जिसमें से 182.852 बीसीएम ताजा भंडारण क्षमता है। 27 मार्च तक इन जलाशयों में कुल 77.324 बीसीएम पानी भरा हुआ है, जो कुल ताजा भंडारण क्षमता का 42% है। 

पानी के स्तर में गिरावट
  
हालांकि, पिछले कुछ हफ्तों में इन जलाशयों में जलस्तर में गिरावट आई है। 20 मार्च की स्थिति से तुलना करें तो इन जलाशयों में पानी का स्तर 3% कम हो चुका है। 20 मार्च को जलस्तर 80.700 बीसीएम था, जो अब घटकर 77.324 बीसीएम हो गया है। इस गिरावट के बावजूद, देश के जलाशयों का भंडारण पिछले 10 सालों के औसत से अच्छा है, लेकिन तापमान बढ़ने के साथ ही यह स्तर घटने की संभावना है। 

विभिन्न क्षेत्रों में जलाशयों की स्थिति
 
अगर जलाशयों की स्थिति को क्षेत्रवार देखा जाए तो उत्तरी और पूर्वी भारत में स्थित 38 जलाशयों में पिछले साल के मुकाबले पानी का स्तर 7% से 8% कम देखा गया है। हालांकि, कुछ राज्यों में जलाशयों में पिछले साल के मुकाबले पानी का स्तर कम हुआ है। इनमें पंजाब, राजस्थान, हिमाचल, झारखंड और बिहार शामिल हैं। 

जलाशयों में पानी की कमी वाले राज्य

पंजाब और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में जलाशयों में पिछले साल के मुकाबले 7% से 8% तक पानी की कमी देखी गई है। राजस्थान, झारखंड और बिहार जैसे राज्यों में भी जलाशयों में पिछले साल की तुलना में पानी का स्तर कम हुआ है। 

राज्यों के जलाशयों में पानी की स्थिति
 

➤  हिमाचल प्रदेश: 3 जलाशयों में 12.47 बीसीएम क्षमता, वर्तमान में 2.12 बीसीएम पानी भरा है, जो 0.17 बीसीएम घटा है।
➤  पंजाब: 1 जलाशय में 2.34 बीसीएम क्षमता, वर्तमान में 0.46 बीसीएम पानी है, जो 0.02 बीसीएम घटा है।
➤  राजस्थान: 7 जलाशयों में 5.01 बीसीएम क्षमता, वर्तमान में 2.13 बीसीएम पानी है, जो 0.07 बीसीएम घटा है।
➤  झारखंड: 6 जलाशयों में 2.01 बीसीएम क्षमता, वर्तमान में 1.11 बीसीएम पानी है, जो 0.01 बीसीएम घटा है।
➤  बिहार: 3 जलाशयों में 0.50 बीसीएम क्षमता, वर्तमान में 0.08 बीसीएम पानी है, कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
  
जलाशयों में पानी भरने की स्थिति

 
➤ कुछ राज्यों में जलाशयों में पानी का भंडारण 10 साल के औसत से अधिक है।
➤ कई राज्यों के जलाशयों में 80% से 100% पानी भरा हुआ है।
➤ कुछ जलाशयों में 60% से 79% पानी भरा हुआ है, जबकि कुछ जलाशयों में 40% से 59% तक पानी भरा हुआ है।


 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!