Edited By Radhika,Updated: 04 Mar, 2025 11:58 AM

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले से ठीक पहले एक दुखद खबर सामने आई। भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और मुंबई के स्टार स्पिनर पद्माकर शिवालकर का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
नेशनल डेस्क: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले से ठीक पहले एक दुखद खबर सामने आई। भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और मुंबई के स्टार स्पिनर पद्माकर शिवालकर का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। शिवालकर ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया और भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
शिवालकर का क्रिकेट करियर-
पद्माकर शिवालकर ने मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में 124 फर्स्ट क्लास मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 19.69 की शानदार औसत से 589 विकेट लिए। शिवालकर को घरेलू क्रिकेट में बहुत सफलता मिली, लेकिन वह भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके। इसका कारण उस समय भारतीय टीम में बिशन सिंह बेदी का प्रमुख स्पिनर के तौर पर खेलना था।
शिवालकर का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा, उन्होंने 42 बार पांच विकेट हॉल और 13 बार 10 विकेट हॉल हासिल किए। इसके अलावा, उन्होंने बल्ले से 515 रन भी बनाए। 1978 में उन्होंने अपना अंतिम मैच खेला था और 12 लिस्ट ए मैचों में 16 विकेट भी लिए थे।
<
>
BCCI द्वारा सम्मानित-
भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को सराहा गया था। 2017 में, बीसीसीआई ने उन्हें कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने शिवालकर को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया।
शिवालकर के योगदान का महत्व-
पद्माकर शिवालकर ने भारतीय क्रिकेट को कई महत्वपूर्ण पल दिए हैं। उनका नाम भारतीय क्रिकेट इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा। उनकी कमी से भारतीय क्रिकेट जगत में एक खालीपन महसूस हो रहा है।