Edited By vasudha,Updated: 04 May, 2020 04:40 PM
डियन आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे ने हाल में जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद होने वाले पांच श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि मैं अपनी सेना बहादुर जवानों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना और आभार व्यक्त करता हूं। इसके...
नेशनल डेस्क: इंडियन आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे ने हाल में जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद होने वाले पांच श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि मैं अपनी सेना बहादुर जवानों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना और आभार व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही नरवणे ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि आतंक और सीजफायर तोड़ने पर जवाबी कार्रवाई जारी रहेगी
चीफ जनरल ने कहा कि भारत को अपने उन पांच सुरक्षाकर्मियों पर गर्व है जिन्होंने आम नागरिकों की जान बचाते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान किया। उन्होंने कहा कि कमांडिंग आफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा ने आगे बढ़कर नेतृत्व किया और सुनिश्चित किया कि आपरेशन के दौरान सहायकों का नुकसान नहीं हो।
एमएम नरवणे ने कहा कि क्षेत्र में शांति बहाल करने की जिम्मेदारी पाकिस्तान पर है। पाकिस्तान जब तक राज्य द्वारा प्रायोजित आतंकवाद की अपनी नीति नहीं छोड़ता, हम उचित और सटीक जवाब देना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि घुसपैठ के प्रयास दर्शाते हैं कि पाकिस्तान की दिलचस्पी कोविड-19 से मुकाबला करने में नहीं है। वह अब भी भारत में आतंकवादियों को धकेलने के अपने अदूरदर्शी और तुच्छ एजेंडे पर काम कर रहा है।