जब तक रेलवे गरीब वर्ग के लिए आरामदायक यात्रा की गारंटी नहीं देती, तब तक हम नहीं रुकेंगे: पीएम मोदी

Edited By rajesh kumar,Updated: 31 Aug, 2024 02:11 PM

we not stop until railways guarantee comfortable travel poor pm modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तीन नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उनकी सरकार तब तक नहीं रुकेगी जब तक भारतीय रेलवे गरीबों, मध्यम वर्ग और सभी के लिए आरामदायक यात्रा की गारंटी नहीं दे देती। आगे...

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तीन नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उनकी सरकार तब तक नहीं रुकेगी जब तक भारतीय रेलवे गरीबों, मध्यम वर्ग और सभी के लिए आरामदायक यात्रा की गारंटी नहीं दे देती। आगे बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वंदे भारत आधुनिक भारतीय रेलवे का नया चेहरा है।

इन रूटों पर चलेगी तीन नई वंदे भारत ट्रेन 
उन्होंने कहा, "आज मेरठ-लखनऊ रूट पर वंदे भारत ट्रेन के जरिए यूपी और खासकर पश्चिमी यूपी के लोगों को भी खुशखबरी मिली है। मेरठ और पश्चिमी यूपी क्रांति की धरती है। आज यह क्षेत्र विकास की नई क्रांति का गवाह बन रहा है। वंदे भारत आधुनिक भारतीय रेलवे का नया चेहरा है। आज शहर में, हर रूट पर वंदे भारत की मांग है। हाई-स्पीड ट्रेनों के आने से लोगों को अपने कारोबार, रोजगार और अपने सपनों को आगे बढ़ाने का भरोसा मिलता है। आज देश भर में 102 वंदे भारत रेल सेवाएं चल रही हैं।"
PunjabKesari
रेलवे को हाई-टेक सेवाओं से जोड़ रहे- प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि अब तक तीन करोड़ से अधिक लोग इन ट्रेनों से यात्रा कर चुके हैं और ये संख्या वंदे भारत ट्रेनों की सफलता का प्रमाण है। पीएम मोदी ने जोर देकर कहा, ''चाहे रेलवे लाइनों का विद्युतीकरण हो, नई ट्रेनें चलाना हो या नए रूटों का निर्माण हो, इन सभी पर काम तेजी से चल रहा है। इस साल के बजट में रेलवे को 2.5 लाख करोड़ से अधिक दिए गए हैं। हम भारतीय रेलवे को उसकी पुरानी छवि से बाहर लाने के लिए उसे हाई-टेक सेवाओं से जोड़ रहे हैं।''

बहुत जल्द वंदे भारत का स्लीपर वर्जन आने वाला है- पीएम मोदी 
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि बहुत जल्द वंदे मेट्रो शुरू होगी जो शहरों के भीतर यातायात की समस्याओं से छुटकारा पाने में मदद करेगी। उन्होंने कहा, ''बहुत जल्द वंदे भारत ट्रांस का स्लीपर वर्जन भी आने वाला है। बड़े शहरों में लोगों की सुविधा के लिए नमो भारत ट्रेन चलाई जा रही है और शहरों के भीतर यातायात की समस्या से छुटकारा पाने के लिए वंदे मेट्रो भी जल्द ही शुरू होने वाली है।''
PunjabKesari
अमृत भारत स्टेशन योजना पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि देश के 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण किया जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा, "इस योजना से स्टेशनों की स्थिति भी सुधर रही है और शहरों को नई पहचान मिल रही है। आज देश के 1300 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण किया जा रहा है। आज देश में जगह-जगह रेलवे स्टेशनों को एयरपोर्ट की तरह बनाया जा रहा है। इससे यात्रा में आसानी बढ़ रही है।"

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!