भाजपा को हराने के लिए हम कुछ भी करेगे: आप नेता मनीष सिसोदिया ने हरियाणा चुनाव के संदर्भ में कहा

Edited By Parveen Kumar,Updated: 04 Sep, 2024 09:51 PM

we will do anything to defeat bjp

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी भाजपा को हराने के लिए ‘कुछ भी' करेगी, यहां तक वह हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से हाथ भी मिलाएगी।

नेशनल डेस्क : आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी भाजपा को हराने के लिए ‘कुछ भी' करेगी, यहां तक वह हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से हाथ भी मिलाएगी। हरियाणा में पार्टी के लिए प्रचार कर रहे दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन को आप के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा। दोनों दलों के नेता हरियाणा में सीट के बंटवारे को लेकर दो दौर की बातचीत कर भी चुके हैं। राज्य में पांच अक्टूबर को विधानसभा चुनाव है।

आप सूत्रों का कहना है कि पार्टी ने नौ सीट मांगी है जबकि कांग्रेस सात सीट देने के लिए तैयार है। सिसोदिया ने कहा कि भाजपा ने 10 साल के अपने शासनकाल में हरियाणा के लोगों के साथ ‘विश्वासघात' किया है। हरियाणा में कांग्रेस के साथ आप के गठजोड़ करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ हम भाजपा को हराने के लिए कुछ भी करेंगे। केजरीवाल को बाहर आना है और हम उनके बाहर आने के बाद इसे अंतिम रूप देंगे।''

केजरीवाल फिलहाल आबकारी नीति मामले को लेकर न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में हैं। उनके जमानत आवेदन पर बृहस्पतिवार को उच्चतम न्यायालय में सुनवाई होने वाली है। हालांकि आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कांग्रेस के साथ उनकी पार्टी के गठजोड़ के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘ अभी कुछ कहना बड़ी जल्दबाजी होगी।'' उन्होंने कहा, ‘‘ अभी कुछ कहना बड़ी जल्दबाजी होगी। यह मीडिया की अटकल है कि हम नौ सीट पर लड़ेगे या दस सीट पर। अंतिम निर्णय वार्ता के बाद लिया जाएगा और इसकी सूचना आपको दे दी जाएगी।''

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!