Edited By Radhika,Updated: 27 Mar, 2025 06:30 PM

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में एक हैरानीजनक घटना सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके बॉयफ्रेंड से करवा दी। इसी के साथ पति ने फैसला लिया कि बच्चों की देखभाल वो खुद करेगा।
नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में एक हैरानीजनक घटना सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके बॉयफ्रेंड से करवा दी। इसी के साथ पति ने फैसला लिया कि बच्चों की देखभाल वो खुद करेगा। यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई।
पत्नी के खुश रहने के लिए लिया यह कदम-
बबलू नामक व्यक्ति की शादी 2017 में राधिका नाम की महिला से हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं। - एक 7 साल का बेटा और एक 2 साल की बेटी। बबलू को कुछ समय बाद पता चला कि राधिका का गांव के युवक विकास से अफेयर चल रहा है। इस जानकारी के बाद बबलू ने अपनी पत्नी की खुशियों के लिए यह कदम उठाया और उसे अपने प्रेमी से शादी करने की इजाजत दी। बबलू ने कहा कि अगर पत्नी अपने प्रेमी के साथ खुश है, तो वह दोनों बच्चों की जिम्मेदारी उठाने को तैयार है।
शादी के दिन की भावुक घटना-
बबलू ने खुद राधिका और विकास की शादी की पूरी व्यवस्था की। शादी के लिए पंडित बुलाए गए और भरी सभा में विकास ने राधिका की मांग सिंदूर से भरी। राधिका की आंखों में आंसू थे, लेकिन बबलू ने कहा कि वह दोनों बच्चों का ख्याल रखेगा और राधिका को अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने की सलाह दी। शादी के वक्त राधिका काफी भावुक हो गई, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे समझाया कि अब शादी हो चुकी है, तो उसे रोने का कोई मतलब नहीं है।
2017 में हुई थी शादी-
बबलू और राधिका की शादी 2017 में गोरखपुर जिले के बेलघाट थाना क्षेत्र के भूलनचक गांव में हुई थी। बबलू ने जब अपनी पत्नी का अफेयर विकास से जाना, तो वह दुखी हुआ, लेकिन फिर भी उसने अपनी पत्नी की खुशी के लिए यह निर्णय लिया।
समाज में चर्चा का विषय बनी यह घटना-
यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई, क्योंकि आजकल के युग में रिश्तों के टूटने के बजाय इस तरह का कदम उठाना लोगों के लिए आश्चर्यजनक था।